
भोपाल । लोक शिक्षण संचालनालय भोपाल की आयुक्त जयश्री कियावत ने आदेश जारी किये हैं कि सरकारी स्कूलों में अकादमिक कैलेण्डर पूरा कराने के लिये रविवार को सप्ताह के अन्य दिनों की तरह स्कूल का संचालन किया जाये। यदि रविवार को उनका संचालन करना संभव न हो तो प्रतिदिन 02 घण्टे अतिरिक्त क्लास लगायी जाये।
लोक शिक्षण संचालनालय मध्य प्रदेश भोपाल की तरफ से बताया गया है कि इस वर्ष भीषण गर्मी और बारिश के मौसम में लगातार कई दिनों तक स्कूल बंद रहे एवं पढ़ाई प्रभावित हुई। प्राकृतिक समस्याओं के कारण मध्य प्रदेश का अकादमिक कैलेण्डर बिगड़ गया है। कोर्स पूरा करवाने के लिये अनिवार्य है कि रविवार को भी स्कूलों का सप्ताह के अन्य दिनों की तरह संचालन किया जाये।
एक विकल्प यह भी :
लोक शिक्षण संचालनालय भोपाल मध्य प्रदेश की ओर से जारी आदेश में एक अन्य विकल्प भी दिया गया है। यदि यह संभव न हो कि रविवार को उनका संचालन किया जा सके तो सप्ताह के सामान्य दिनों में प्रतिदिन कम से कम 02 घण्टे की एक्स्ट्रा क्लास लगायी जाये। इस तरह सप्ताह के सामान्य दिनों में एक्स्ट्रा क्लास लगाकर कोर्स पूरा किया जाये।