MP BOARD EXAM देने वाले  छात्र छात्राओं के लिए खुशखबरी: MPBSE ने 10वीं-12वीं की बोर्ड परीक्षा में पूछे गलत सवाल,अब सबको मिलेंगे Bonus Number

By SHUBHAM SHARMA

Published on:

MP Board 12th New Time Table 2021

भोपाल: माध्यमिक शिक्षा मंडल (MPBSE) 10वीं एवं 12वीं बोर्ड (10th – 12th Board Exam) की परीक्षाओं के पहले चरण का मूल्यांकन कार्य प्रारंभ हो चुका है। उत्तरपुस्तिकाओं के साथ आए मॉडल उत्तर एवं निर्देश में कहा गया है कि जो प्रश्न गलत पूछे गए अथवा मुद्रण त्रुटी थी, उनके बोनस अंक (Bonus Number) विद्यार्थियों को दिए जाए।

ज्ञात रहे इस बार गलत प्रश्न भी पूछ लिए गए थे।

बोर्ड के सूत्रों के अनुसार सबसे अधिक गलत गलत प्रश्न 10वीं के गणित विषय के प्रश्नपत्र में थे,जिनकी संख्या 6 है, जबकि 12वीं में जीवविज्ञान, भौतिकी,रसायन शास्त्र,व्यवसाय अध्ययन सहित अन्य दो विषयों में प्रश्न गलत थे।

तीन स्तर पर बनते हैं प्रश्नपत्र

बोर्ड परीक्षा के प्रश्नपत्र के कई सेट बनते हैं। यह भी तीन स्तर पर तैयार होते हैं। इसमें पेपर सेटर,माडरेटर व प्रश्न पत्र विश्लेषक होता है। पेपर सेटर द्वारा प्रश्नपत्र बनाया जाता है। इसमें कोई गलती न हो, इसलिए माडरेटर इसकी जांच करता है। इसके बाद प्रश्न पत्र विश्लेषक द्वारा जांचा जाता है।

नए पैटर्न पर परीक्षा

माशिमं द्वारा नए पैटर्न पर परीक्षा आयोजित की गई है। साथ ही कई विषयों में 30 से 40 फीसद पाठ्यक्रम कम किया गया हैं। इसके बावजूद कई विषयों में हटाए गए पाठ्यक्रम में से सवाल पूछ लिए गए हैं। यही नहीं प्रश्न गलत भी पूछे गए हैं।

इनका कहना है

माध्यमिक शिक्षा मण्डल के सचिव शशिकांत बनोठ के अनुसार जितने विषयों की परीक्षाएं संपन्न हो गई हैं। उनका मूल्यांकन कार्य शुरू हो है। उसके आदर्श उत्तर तैयार करवाकर विशेषज्ञों से समीक्षा करवाते हैं। जितने विषयों में त्रुटि पाई गई,उनमें विद्यार्थियों को बोनस अंक दिए जा रहे हैं।

SHUBHAM SHARMA

Shubham Sharma is an Indian Journalist and Media personality. He is the Director of the Khabar Arena Media & Network Private Limited , an Indian media conglomerate, and founded Khabar Satta News Website in 2017.

Leave a Comment