छिंदवाड़ा विश्वविद्यालय (Chhindwara univercity)से सम्बद्ध कालेजों के विद्यार्थियों का 09 नवंबर तक नामांकन करने के निर्देश
सिवनी,खबर सत्ता:– छिंदवाड़ा विश्वविद्यालय से सम्बद्ध जिले छिंदवाड़ा, सिवनी, बैतूल एवं बालाघाट के समस्त शासकीय, अशासकीय एवं अनुदान प्राप्त अशासकीय महाविद्यालयों का सम्बद्धता का कार्य प्रगति पर है।
इसी परिप्रेक्ष्य में छिंदवाड़ा विश्वविद्यालय के कुलसचिव द्वारा इन चार जिलों के समस्त शासकीय, अशासकीय एवं अनुदान प्राप्त अशासकीय महाविद्यालयों के प्राचार्यों को निर्देशित किया गया है कि, जिन महाविद्यालयों ने छिंदवाड़ा विश्वविद्यालय में अपनी सम्बद्धता से संबंधित आवेदन प्रक्रिया पूर्ण कर ली है, वे शीघ्रता से एमपी आनलाईन के पोर्टल पर अपने महाविद्यालय के पंजीकृत विद्यार्थियों के नामांकन की प्रक्रिया 09 नवंबर 2019 तक कराना सुनिश्चित करें।
विद्यार्थियों के नामांकन की प्रक्रिया 31 अक्टूबर 2019 से प्रारंभ कर दी गई है। विद्यार्थियों का नामांकन महाविद्यालय के संबद्धता पर आधारित होगा।