कोरोना से जंग में डेंटिस्ट डॉ स्वप्निल ठाकुर का युद्ध रुपी योगदान | Bhopal News

By SHUBHAM SHARMA

Published on:

Dr. Swapnil Thakur

भोपाल : कोरोना वायरस का प्रकोप लगातार बढ़ रहा है। भोपाल में भी कोरोना पॉजिटिव की संख्या दिनों-दिन बढ़ रही हैं। ऐसे में लोगों की जिन्दगी बचाने के लिए जुटे चिकित्सक, नर्सिंग स्टाफ, सफाईकर्मी, पुलिसकर्मी, मीडियाकर्मी और आपात सेवाओं में जुटे कर्मवीरों की चुनौतियां लगातार बढ़ रही हैं। संशाधनों की कमी और काम के बढ़ते बोझ के बावजूद ये कर्मवीर दिन रात अपने मकसद में लगे हुए हैं।

इसी तरह शहर की जानी मानी डेंटिस्ट डॉ. स्वप्निल ठाकुर लगातार भोपाल के जेपी अस्पताल (J P Hospital Bhopal) में अपनी सेवाएं दे रहीं हैं, शहर के विभिन्न क्षेत्रों से डॉ. स्वप्निल सेम्पल एकत्रित कर रहीं हैं, रोजाना घर-घर जाकर लोगों की स्क्रीनिंग कर रहीं हैं। लोगों को जागरूक कर रही हैं। खुद की जान की परवाह किये बिना अपने देश के लिए प्रदेश के लिए अपने जिले के लिए वे कोरोना के खिलाफ जंग में अपनी अहम भूमिका निभा रही हैं।

जानकारी के लिए आपको बता दें की दिनांक 09 मई को प्राप्त जानकारी के अनुसार अब तक प्रदेश के 39 जिलों में कोरोना पहुच चूका है , जिनमे कुल 3457 संक्रमितों की संख्या है , वही अब तक 211 मौतें भी हो चुकी है

मध्य प्रदेश में शनिवार दिनांक 09 मई 2020 को कोरोना संक्रमण के 116 नए मामले सामने आए. मध्य प्रदेश के सर्वाधिक कोरोना प्रभावित जिलों इंदौर और भोपाल में शनिवार को क्रमश: 53 और 25 नए मरीज मिले. इसके अलावा उज्जैन में 7, ग्वालियर, बुरहानपुर और नीमच में 5-5, खंडवा और देवास में 4-4, जबलपुर में 3, सागर, सतना, धार, भिंड और खरगौन में 1-1 कोरोना के नए मामले मिले. 

मध्य प्रदेश स्वास्थ्य विभाग की ओर से शनिवार शाम 6 बजे जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक राज्य में कुल कोरोना संक्रमितों की संख्या 3457 पहुंच गई है. इनमें 1480 मरीज पूरी तरह स्वस्थ होने के बाद विभिन्न अस्पतालों से डिस्चार्ज कर दिए गए हैं. मध्य प्रदेश कोरोना से मौतों का आंकड़ा 211 पहुंच गया है. राज्य में शनिवार को 11 और लोगों की कोरोना संक्रमण की वहज से जान गई.

मध्य प्रदेश स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक शनिवार को कुल 4279 सैंपल्स की रिपोर्ट प्राप्त हुई, इनमें 116 सैंपल्स की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई जबकि 4101 सैंपल्स की रिपोर्ट नेगेटिव आई. विभिन्न लैब्स से 62 सैंपल्स रिजेक्ट हुए. राज्य में अब तक 68010 सैंपल्स की रिपोर्ट प्राप्त हुई है. मध्य प्रदेश में अब एक्टिव कोरोना कंटेनमेंट एरिया 625 बचे हैं. कोरोना का प्रसार अब मध्य प्रदेश के 39 जिलों तक हो चुका है.

शनिवार को भिंड जिले में भी कोरोना का एक मामला सामने आया. इससे पहले बीते शुक्रवार को सीहोर और पन्ना में कोरोना के 1-1 मामले सामने आए थे. मध्य प्रदेश में कोरोना के एक्टिव केस की संख्या शनिवार शाम 6 बजे तक के आंकड़ों के मुताबिक 1766 है.

मध्य प्रदेश में कोरोना संक्रमित मरीजों की जिलेवार संख्या
इंदौर 1780, भोपाल 704, उज्जैन 227, जबलपुर 119, खरगौन 81, धार 79, रायसेन 64, खंडवा 56, होशंगाबाद 36, मंदसौर 52, बुरहानपुर 47, देवास 36, बड़वानी 26, रतलाम 23, मुरैना 22, विदिशा 13, आगर मालवा 13, शाजापुर 08, ग्वालियर 17, छिंदवाड़ा 5, सागर 6, श्योपुर 4, नीमच 10, अलीराजपुर 03, हरदा 3, शहडोल 3, अनूपपुर 3, टीकमगढ़ 3, शिवपुरी 3, रीवा 2, झाबुआ 1, अशोकनगर 1, बैतूल 01, डिंडोरी 1, पन्ना 1, सीहोर 1, गुना 1, भिंड 1 और सतना 2.

SHUBHAM SHARMA

Shubham Sharma is an Indian Journalist and Media personality. He is the Director of the Khabar Arena Media & Network Private Limited , an Indian media conglomerate, and founded Khabar Satta News Website in 2017.

Leave a Comment