‘KBC 12 ‘ के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू, जानें क्या है पहला सवाल

By SHUBHAM SHARMA

Updated on:

अमिताभ बच्चन इस शो को होस्ट करेंगे.  शनिवार 9 मई को रजिस्ट्रेशन के लिए पहला सवाल ऑन एयर किया गया.

नई दिल्ली: आइकॉनिक गेम शो ‘कौन बनेगा करोड़पति’ सीजन 12 (KBC) के लिए रजिस्ट्रेशंस आज से शुरू हो गए हैं. अमिताभ बच्चन इस शो को होस्ट करेंगे.  शनिवार 9 मई को रजिस्ट्रेशन के लिए पहला सवाल ऑन एयर किया गया. ‘सुपर डांसर चैप्टर 3’ के ब्रेक के दौरान ये सवाल पूछा गया. 

रजिस्ट्रेशन के लिए पहला सवाल जिसका प्रतिभागियों को जवाब देना होगा है. वो है-कोविड-19 या कोरोना वायरस 2019 बीमारी की पहचान सबसे पहले चीन के किस शहर में हुई? 

A. शेंजो
B. वुहान
C. बीजिंग
D. शंघाई

इसके अलावा ट्विटर पर भी चैनल के ऑफि​​शियल हैंडल पर शो के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू होने की जानकारी दी गई है. पहले सवाल का जवाब 10 मई रात 9 बजे तक देना है. 

केबीसी में भाग लेने के इच्छुक अपने जवाब 509093 पर भेज सकते हैं. जिसमें उन्हें केबीसी लिखने के बाद स्पेस देकर (A,B,C or D) लिखना होगा. इसके अलावा उन्हें स्पेस देकर उम्र, जेंडर M for male, F for female and O for others) भी लिखना होगा. 

इसके अलावा Sony Liv App भी है जिसमें केबीसी लिंक को ओपन करने के बाद आप सवाल का जवाब दे सकते हैं.  दूसरी जरूरी जानकारियां भी आपको इसमें भरनी होंगी.  22 मई तक हर दिन एक सवाल पूछा जाएगा. 

सबसे खास बात ये है कि इसके ​वीडियो ​अमिताभ के घर पर ही शूट किए जा रहे हैं क्योंकि, कोरोना वायरस के चलते देश में लॉकडाउन है. 

SHUBHAM SHARMA

Shubham Sharma is an Indian Journalist and Media personality. He is the Director of the Khabar Arena Media & Network Private Limited , an Indian media conglomerate, and founded Khabar Satta News Website in 2017.

Leave a Comment