Home » मध्य प्रदेश » छिंदवाडा » छिंदवाड़ा: जिलेवासियों के लिए गर्व का पल, जिले की बेटी निधि बारंगे इंदौर जिला उपभोक्ता फोरम की सदस्य नियुक्त

छिंदवाड़ा: जिलेवासियों के लिए गर्व का पल, जिले की बेटी निधि बारंगे इंदौर जिला उपभोक्ता फोरम की सदस्य नियुक्त

By SHUBHAM SHARMA

Published on:

Follow Us
Nidhi-Barangay
Chhindwara: A moment of pride for the residents of the district, daughter Nidhi Barangay of the district has been appointed as a member of the Indore District Consumer Forum.

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

छिंदवाड़ा। छिंदवाड़ा जिले की बेटी और जिला उपभोक्ता फोरम छिंदवाड़ा की पूर्व सदस्य (जज) सुश्री निधि बारंगे (Nidhi Barangay) अब मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) के प्रमुख जिले इंदौर (Indore) में उपभोक्ताओं का न्याय करते नजर आयेंगी।

सुश्री निधि बारंगे (Nidhi Barangay) को इंदौर (Indore) जिला उपभोक्ता आयोग में सदस्य (जज) के रूप में नियुक्त किया गया है। उन्होंने सदस्य चयन प्रक्रिया में टॉप किया है और उन्हें मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) के प्रमुख पांच जिलों में से एक जिला उपभोक्ता आयोग को चुनने का अवसर दिया गया था। जिसमें से उन्होंने इंदौर जिला उपभोक्ता फोरम में ज्वाइनिंग दी है।

Chhindwara की बेटी Nidhi Barangay ने जिले को किया गौरान्वित

छिंदवाड़ा (Chhindwara) जिले की बेटी ने जिले का नाम गौरान्वित किया है, जिला उपभोक्ता विवाद प्रतितोषण फोरम में सभी जिलों में सदस्य की नियुक्ति के लिए राज्य सरकार ने प्रक्रिया आयोजित की थी । इस प्रक्रिया में छिंदवाड़ा उपभोक्ता फोरम (Chhindwara Consumer Forum) की पूर्व सदस्य सुश्री निधि बारंगे ने भी आवेदन किया।

इस प्रक्रिया में सुश्री बारंगे ने टॉप किया है और उन्हें प्रदेश के पांच जिलों भोपाल, इंदौर, जबलपुर, उज्जैन और बैतूल में से किसी एक जिले के आयोग को चुनने का अवसर दिया गया था। जिस पर उन्होंने इंदौर उपभोक्ता फोरम में ज्वाइनिंग दी है।

इस अवसर पर उन्होंने कहा कि छिंदवाड़ा जिला में मेरी कर्तव्य निष्ठा और ईमानदारी से काम करने का यह परिणाम मिला है। मेरी नियुक्ति इंदौर जैसे प्रदेश के सबसे बड़े जिले में की गई है यह मेरे लिए गर्व की बात है।

मुझे प्रदेश के सबसे प्रमुख जिले और प्रदेश की औद्योगिक राजधानी में उपभोक्ताओं के परिवादों का निराकरण करने में भाग लेने का अवसर दिया गया है।

सुश्री बारंगे ने 31 मार्च को इंदौर जिला उपभोक्ता फोरम में ज्वाइनिंग देकर पदभार ग्रहण किया है। उनकी इस उपलब्धि पर जिले के अधिवक्ताओं और पंवार समाज ने उन्हें शुभकामनाएं दी हैं।

SHUBHAM SHARMA

Khabar Satta:- Shubham Sharma is an Indian Journalist and Media personality. He is the Director of the Khabar Arena Media & Network Private Limited , an Indian media conglomerate, and founded Khabar Satta News Website in 2017.

Leave a Comment

HOME

WhatsApp

Google News

Shorts

Facebook