ब्रेकिंग: MP 15 मई तक लॉक, गाइड लाइन का हो सख्ती से पालन- CM शिवराज

By SHUBHAM SHARMA

Published on:

MP Cm Shivraj Singh Chouhan

भोपाल : देखते ही देखते मध्य प्रदेश में कोरोना वायरस अपना तांडव दिखा ही रहा था अभी कुछ दिन पहले से ही प्रदेश की स्थिति थोड़ी सही नजर आ रही है . प्रदेश के कोरोना वायरस संक्रमण अब बड़े शहरों से ज्यादा छोटे शहरों खासकर और छोटे शहरों में भी ग्रामीण इलाकों में तेजी से फैलता नजर आ रहा है ।

इसे ध्यान में रखते हुआ अब सम्पूर्ण मध्य प्रदेश में कोरोना कर्फ्यू यानी लॉकडाउन (MP CORONA CURFEW) की अवधि बढ़ा कर 15 मई कर दी गई है। CM शिवराज सिंह चौहान (CM SHIVRAJ) ने किल कोरोना अभियान पार्ट-2 को हो रही लेकर विजुअल कॉन्फ्रेंस में कहा कि अब कोरोना कर्फ्यू का सम्पूर्ण मध्य प्रदेश में सख्ती से पालन करना होगा यदि गांव में सक्रमण नहीं रोका तो स्थिति हो जाएगी।

सीएम शिवराज (CM SHIVRAJ) बोले अब गांव में भी कोरोना वायरस (Corona Virus) संक्रमण फैल रहा है, जरा भी लापरवाही ढिलाई कि तो बड़े संकट में फंस जाएंगे। जिन जिलों में पॉजिटिव (Corona Positive Case) केस की संख्या ज्यादा है और गांव का संक्रमण नहीं रोका तो स्थिति भयानक हो जाएगी। उन्होंने कहा कि ऐसी शादी करने का कोई औचित्य है, जिसके कारण अपना और अपनों का जीवन संकट में डाल दे।

सीएम (CM SHIVRAJ) ने कहा कि कोरोना कर्फ्यू (Corona Curfew) को सख्ती से लागू करने का निर्णय स्थानीय स्तर पर ही होगा। सभी जिलों की क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप सबकी सहमित से निर्णय लेगा, हालाँकि सीएम शिवराज के ऐलान से पहले ही होशंगाबाद सहित प्रदेश के कई जिलों में 15 मई तक कर्फ्यू का निर्णय हो चुका है।

MP में 15 मई तक कोरोना कर्फ्यू क्यों बाढा !

केंद्र सरकार के प्रधान वैज्ञानिक सलाहकार के. विजय राघवन ने कहा है कि जिस तरह से संक्रमण फैला हुआ है, उसे देखते हुए कोरोना की तीसरी (Corona Virus Third Wave) लहर आना तय है। हमें ये नहीं पता है कि तीसरी लहर कब आएगी लेकिन हमें कोविड-19 के प्रोटोकॉल को जारी रखते हुए इसके लिए तैयार रहना चाहिए। इस चेतावनी को देखते हुए शिवराज (CM SHIVRAJ) सरकार ने अब कर्फ्यू को 15 मई तक बढ़ाने का निर्णय लिया है।

देश के कई हिस्सों में लॉकडाउन बाधा तो जा रहा है जैसे केरल सहित कई राज्यों ने 15 मई तक टोटल लॉकडाउन करने का निर्णय लिया है, लेकिन मप्र में अभी कोरोना कर्फ्यू (Corona Curfew) रहेगा। बता दें कि मध्य प्रदेश (MP Corona Update) में एक्टिव केस की संख्या 88,614 पहुंच गई है। हलांकि पॉजिटिविटी रेट घट कर 18.2% हो गया है।

स्वास्थ्य विभाग की ताजा रिपोर्ट के मुताबिक इंदौर में 1,782, भोपाल में 1,584, ग्वालियर में 1020 और ग्वालियर में 870 नए संक्रमित मिले है। प्रदेश में कोरोना संक्रमितों का कुल आंकड़ा 6 लाख 37 हजार 404 हो गई है। जबकि स्वस्थ्य हुए मरीजों की संख्या 5 लाख 42 हजार 632 हो गई है।

MP सीएम शिवराज के निर्देश

  • जिन गांव में पॉजिटिव केस हो, उन में मनरेगा की मजदूरी 15 मई तक बंद करने होंगे। जहां पॉजिटिव केस नहीं है वहां मनरेगा चल सकती है।
  • दूसरों को सुरक्षित करना है तो पॉजिटिव लोगों को अलग ही रहना पड़ेगा
  • गांव की टीम ही देखें किआइसोलेशन का पालन ठीक से हो। कोविड केयर सेंटर खाली पड़े हैं। घर में जगह नहीं है तो पंचायत भवन कोविड केयर सेंटर में ले जाएं।

SHUBHAM SHARMA

Shubham Sharma is an Indian Journalist and Media personality. He is the Director of the Khabar Arena Media & Network Private Limited , an Indian media conglomerate, and founded Khabar Satta News Website in 2017.

Leave a Comment