BHEL Bhopal Recruitment 2021: भेल भोपाल में 10वीं पास और ITI वालों की हो रही बम्पर भर्तियाँ, पढ़ें पूरी डिटेल

By SHUBHAM SHARMA

Published on:

BHEL Bhopal Recruitment 2021

BHEL Bhopal Recruitment 2021: भेल भोपाल में 10वीं पास और ITI वालों की हो रही बम्पर भर्तियाँ, पढ़ें पूरी डिटेल – BHEL Bhopal Recruitment 2021 – सरकारी नौकरी (Government Jobs) करने का सपना देख रहे युवाओं के लिए बहुत ही अच्छा मौका है . भारत हेवी इलेक्ट्रिकल लिमिटेड (BHEL), भोपाल (BHOPAL) ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर नोटिफिकेशन (Notification) जारी की है।

BHEL Bhopal Recruitment 2021 भर्ती प्रक्रिया के तहत संगठन में 300 पदों को भरा जाएगा . भारत हेवी इलेक्ट्रिकल लिमिटेड, भोपाल (BHEL Bhopal) के अंतर्गत आईटीआई अपरेंटिस के पद लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया सुरु हो चुकी है और 22 फरवरी, 2021 तक चलेगी।

आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवार भारत हेवी इलेक्ट्रिकल लिमिटेड भर्ती 2021 से संबंधित शैक्षणिक योग्यता, चयन प्रक्रिया, पात्रता मापदण्ड एवं विभागीय विज्ञापन BHEL Bhopal Apprentice Recruitment 2021 से जुड़ें समस्त जानकरी निचे प्राप्त कर सकते हैं.

यह भी पढ़ें: MPPEB: MP POLICE ONLINE FORM की डेट फिर बढ़ी, अब अगले साल होगी आवेदन प्रक्रिया प्रारंभ , यहाँ जाने पूरी डिटेल

BHEL Bhopal Apprentice Notification 2021

Vacancy Details For BHEL Bhopal ITI Apprentice
Post NameTotal
Electrician80
Fitter80
Machinist Composite30
Welder (Gas & Electric)20
Turner20
Computor (COPA/ PASAA)30
Draughtsman (Mechanic)05
Electrical Mechanic05
Mechanic Motor Vehicle05
Machinist (Grinder)05
Mason05
Painter (General)05
Carpenter05
Plumber05

यह भी पढ़ें : PUBG Back In India: यहाँ पढ़ें PUBG के भारत में वापसी के बारे में पूरी खबर

पद की संख्या –

कुल 300 रिक्तियां

भारत हेवी इलेक्ट्रिकल लिमिटेड, भोपाल  पदों के लिए शैक्षिक योग्यता-

  • किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से क्लास दसवीं पास की हो.
  • इसके साथ ही उसके पास संबंधित ट्रेड में मान्यता प्राप्त संस्थान से आईटीआई डिप्लोमा भी होना चाहिए.

BHEL Bhopal आयु सीमा-

  • बीएचईएल के अपरेंटिस पदों के लिए आयु सीमा 14 से 27 वर्ष तय की गई है. हालांकि आरक्षित श्रेणी के सरकारी नियमों के अनुसार आयु सीमा में छूट मिलेगी.

BHEL Bhopal Vacancy- आवेदन शुल्क

  • कोई शुल्क नहीं

महत्वपूर्ण तिथियाँ कौनसी है ?

  • ऑनलाइन आवेदन आरंभ होने की तारीख – 02 फरवरी 2021
  • आवेदन करने की अंतिम तारीख – 22 फरवरी 2021
  • इन पदों के लिए डॉक्यूमेंट्स रिसीव करने की अंतिम तारीख –03 मार्च 2021

कैसे करें आवेदन ?

  • आवेदन करने के लिए कैंडिडेट्स को आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा.
  • यहां होमपेज पर ऑनलाइन एप्लीकेशन लिंक तलाशें और बताए गए प्रारूप में फॉर्म भर दें.
  • साथ में अपना स्कैन्ड फोटोग्राफ और सिग्नेचर जरूर अपलोड करें.
  • इसके बाद एक्नॉलेजमेंट स्लिप और डॉक्यूमेंट्स बीएचईएल  के इस पत्ते पर भेज दे –पोस्ट बॉक्स न 35, पोस्ट ऑफिस पिपलानी , बीएचईएल भोपाल, पिन कोड -462022

ऐसे करें ऑनलाइन आवेदन
आईटीआई अपरेंटिस के पदों पर ऑनलाइन आवेदन करने के लिए सबसे पहले उम्मीदवार को आधिकारिक पोर्टल https://bplcareers.bhel.com/atr2122/app_data_entry.jsp पर जाना होगा.
– इसके बाद खुद को रजिस्टर्ड कर लॉगइन करना होगा.
– पूछी गई डिटेल्स को एंटर करने के बाद सबमिट बटन पर क्लिक करना होगा.
– भविष्य के लिए उसका प्रिंट आउट लेना ना भूलें.

गौरतलब है कि जिन उम्मीदवारों ने पहले ही आईटीआई अपरेटिंस भर्ती 2021 के लिए आवेदन किया है, उन्हें अपरेंटिस भर्ती 2021 आवेदन की स्थिति की जांच करने के लिए उनकी जन्म तिथि एंटर करनी होगी.

SHUBHAM SHARMA

Shubham Sharma is an Indian Journalist and Media personality. He is the Director of the Khabar Arena Media & Network Private Limited , an Indian media conglomerate, and founded Khabar Satta News Website in 2017.

Leave a Comment