Vikram Ahake joins BJP: मध्यप्रदेश समेत देश के कई हिस्सों से कांग्रेस को लगातार ल्हटके पर झटके लगते जा रहे है. बीते दिनों छिंदवाडा की अमरवाड़ा विधानसभा के कांग्रेस विधायक ने कांग्रेस का दामन छोड़कर भाजपा का दामन थाम लिया था और अब पूर्व कांग्रेस नेता और छिंदवाड़ा महापौर विक्रम अहाके (Vikram Ahake) ने मध्य प्रदेश के सीएम मोहन यादव (MP CM MOHAN YADAV) और मध्य प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष (MP BJP PRESIDENT) वीडी शर्मा (V.D. Sharma) की मौजूदगी में बीजेपी में शामिल हुए.
पूर्व कांग्रेस नेता और छिंदवाड़ा मेयर विक्रम पूर्व सीएम कमल नाथ (MP EX CM KAMAL NATH) के कुछ ज्यादा ही खास माने जाते थे. विक्रम अहाके के बीजेपी में शामिल होते ही मध्यप्रदेश के सीएम मोहन यादव का बड़ा बयान सामने आया सीएम मोहन यादव ने कहा है कि कमलनाथ ने छिंदवाड़ा में बहुत गड़बड़ी की है.
उनके बेटे और कांग्रेस नेता नकुल नाथ ने आदिवासी समुदाय पर आपत्तिजनक टिप्पणी की थी. इससे आहत होकर विक्रम अहाके ने फैसला किया कि वह कांग्रेस में बने नहीं रहना चाहते हैं. जहां आदिवासियों का सम्मान नहीं है. मैं सभी को आश्वस्त करता हूं कि हम छिंदवाड़ा में विकास के लिए अपना सर्वश्रेष्ठ प्रयास करेंगे.