भोपाल: सीएम शिवराज आज आज आचार्य शंकर सांस्कृतिक एकता न्यास की बैठक में जूनापीठाधीश्वर आचार्य महामण्डलेश्वर स्वामी अवधेशानंद जी महाराज, स्वामी परमात्मानंद सरस्वती जी महाराज, स्वामी चिदानंदपुरी जी महाराज, स्वामी हरि ब्रम्हेंद्रानंद जी महाराज के साथ शामिल हुए.
जहाँ सीएम शिवराज ने कहा आद्य जगतगुरु शंकराचार्य जी की प्रतिमा ओंकारेश्वर में स्थापित की जा रही। यह सिर्फ प्रतिमा स्थापना का कार्य ही नहीं, बल्कि जीवन में व्यावहारिक वेदांत कैसे उतारा जाए, इसका मार्गदर्शन है, मनोभाव है
दुनिया भर में विभिन्न मत मतांतर हैं। वैमनस्य भी हैं, ये कैसे समाप्त हों? आज ग्लोबल वार्मिंग जैसी समस्याएं भी हैं, जो खत्म होना आवश्यक है साथ ही एक परिवार बने दुनिया, यही प्रतिमा स्थापित करने का भाव है
धर्म की जय-अधर्म का नाश, प्राणियों में सद्भावना, विश्व का कल्याण हो यही सनातन धर्म का उद्देश्य है। हमारा विश्वास है कि ओंकारेश्वर प्रकल्प शीघ्र पूरा होगा। शंकराचार्य जी की भव्य प्रतिमा स्थापित होगी
आचार्य शंकर अंतरराष्ट्रीय अद्वैत वेदांत संस्थान अंतरराष्ट्रीय शोध केंद्र संदर्भ केंद्र और समन्वय केंद्र होगा। इसके अंतर्गत सात केंद्र (स्कूल) स्थापित किए जा रहे हैं
आचार्य शंकर अंतरराष्ट्रीय शोध केंद्र का मुख्य द्वार जगन्नाथ पुरी मंदिर के द्वार को प्रतिबिंबित करेगा। शेष संरक्षण पूर्वी भारत के वास्तु एवं कलात्मक शैली के अनुसार की जाएगी