भीषण बर्फबारी में ऑन ड्यूटी जवान का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल, लोगों ने दिया सुपर हीरो का दर्जा

By SHUBHAM SHARMA

Updated on:

barfwari

नई दिल्ली : उत्तर भारत हर साल की तरह इस साल भी भीषण ठंड की चपेट में है, ठण्ड बढ़ते ही उत्तर भारत के कई इलाकों में लगातार ही पहाड़ों पर बर्फबारी शुरू हो जाती है, जो की अभी भी बरकरार है । इन इलाकों का पारा शून्य से नीचे चल रहा होता है।

आम इंसाब की बात करें तो आम इंसान बाकी इलाकों में जहाँ पारा 7 से 10 डिग्री है वहां पर रजाई से बाहर नहीं निकल रहा, लेकिन भारतीय सेना का यह विडियो आपको सेना के जवानों को सुपर हीरो कहने पर मजबूर कर देगा .

भारतीय सेना के जवान अंतरराष्ट्रीय सीमा और LOC पर इस मुश्किल हालात में भी डटे हुए हैं, जहाँ अभी पारा शून्य से भी नीचे है , पारा शून्य से भी नीचे है और पहाड़ो पर बर्फबारी भी लगातार जारी है। जिसके कई सारे वीडियोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे। (वीडियो-नीचे)

बर्फबारी में लगातार गश्त करते है जवान

आज आपको यहाँ भारतीय सेवा के जवानों के 2 वीडियोस देखने मिलेंगे. पहले वीडियो में कई सारे जवान LOC के पास सुबह के समय गिरती बर्फ में गश्त कर रहे जिसमें चलना भी बेहद ही मुश्किल हो जाता है.

तेज हवाओं के बीच सुपर हीरो डेट रहे

इसके बाद एक दूसरा वीडियो आपको देखने को मिलेगा जिसमें एक जवान LOC की निगरानी कर रहा है। उस जवान को देखने पर आपको समाज आएगा की निगरानी के दौरान बर्फ ने जवान को घुटनों तक घेरा हुआ है. इसके अलावा उतनी ऊंचाई पर तेज हवाएं उस जवान को संतुलन बिगाड़ने की कोशिश करती हैं, लेकिन वो पूरी तरह से नाकाम रहीं।

लोगों ने सेना के जवानों को बताया सुपरहीरो

इन वीडियोज पर कमेंट करते हुए एक महिला ने लिखा कि वर्दी में ये लोग समुद्र को उबाल सकते हैं, इसलिए वे जो हैं, वही हैं। महाशक्ति कोई मिथक नहीं थी। अगर अतिमानव नहीं तो और कौन बर्फ, बारिश, तूफान, और खून-खराबे को सहन कर सकता है। हम सोते हैं क्योंकि ये लोग सीमा की रखवाली करते हैं। वहीं एक दूसरे शख्स ने लिखा कि ये आम इंसान हो ही नहीं सकते, ये सुपरहीरो हैं

मेन विडियो के लिए यहाँ क्लिक करें

SHUBHAM SHARMA

Shubham Sharma is an Indian Journalist and Media personality. He is the Director of the Khabar Arena Media & Network Private Limited , an Indian media conglomerate, and founded Khabar Satta News Website in 2017.

Leave a Comment