मध्यप्रदेश में कोरोना वायरस के 280 नए मामले, सात लोगों की मौत

By Khabar Satta

Updated on:

भोपाल: मध्यप्रदेश में बुधवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 280 नए मामले सामने आए और इसके साथ ही प्रदेश में इस वायरस से अब तक संक्रमित पाये गये लोगों की कुल संख्या 2,52,466 तक पहुंच गयी।

राज्य में पिछले 24 घंटों में इस बीमारी से सात और व्यक्तियों की मौत की पुष्टि हुई है जिससे मरने वालों की संख्या 3,770 हो गयी है।

मध्यप्रदेश के एक स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया, ‘‘पिछले 24 घंटों के दौरान प्रदेश में कोरोना वायरस के संक्रमण से इंदौर, भोपाल, जबलपुर, रतलाम, छिंदवाड़ा, राजगढ़ एवं दमोह में एक-एक मरीज की मौत की पुष्टि हुई है।’’
उन्होंने बताया, ‘‘राज्य में अब तक कोरोना वायरस से सबसे अधिक 921 लोगों की मौत इंदौर में हुई है। भोपाल में 600, उज्जैन में 104, सागर में 149, जबलपुर में 250 एवं ग्वालियर में 219 लोगों की मौत हुई हैं। बाकी मौतें अन्य जिलों में हुई हैं।’’
अधिकारी ने बताया कि प्रदेश में बुधवार को कोविड-19 के 38 नये मामले इंदौर में आये, जबकि भोपाल में 60 नये मामले आये।

उन्होंने कहा कि प्रदेश में कुल 2,52,466 संक्रमितों में से अब तक 2,43,688 मरीज स्वस्थ होकर घर चले गये हैं और 5,008 मरीज़ों का इलाज विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है।

उन्होंने कहा कि बुधवार को 997 रोगियों को ठीक होने के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई।

Khabar Satta

खबर सत्ता डेस्क, कार्यालय संवाददाता

Leave a Comment