>उत्तराखंड हेल्थ एंड फैमिली वेलफेयर सोसाइटी (UKHFWS) ने अपने यहां खाली विभिन्न पदों पर भर्तियां निकाली है. 73 पदों पर निकली इन भर्तियों के लिए इच्छुक आवेदकों को डाक के माध्यम से आवेदन करना होगा. आवेदन करने की अंतिम तारीख 22 दिसंबर है. पद और योग्यता से जुड़ी अन्य जानकारियां नीचे दी गई हैं….
यहां से डाउनलोड करें फॉर्म- इच्छुक आवेदन इन पदों के लिए आवेदन करने के लिए आवेदन फॉम विभाग की वेबसाइट www.ukhfws.org से भी डाउनलोड कर सकते हैं.
इतनी होनी चाहिए योग्यता- इन पदों के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से एमडी या एमबीबीएस की डिग्री होना जरूरी है.
उम्र सीमा- आवेदक की उम्र 56 या उससे कम होनी चाहिए
ऐसे होगा चयन- आवेदकों का चयन परीक्षा में प्रदर्शन के साथ-साथ इंटरव्यू में प्रदर्शन के आधार पर होगा.
इस पते पर भेजना होगा आवेदन फॉर्म- National Rural Health Mission,Directorate Health & Family Welfare,Danda Lohkhand, PO-Gujrada,Sahastradhara Road, Dehradun – 248001.