पीएनआरडी असम भर्ती

By: SHUBHAM SHARMA

On: Monday, January 1, 2018 11:54 PM

Google News
Follow Us

पंचायत एंड रूरल डेवलपमेंट असम (PNRD) ने Junior Assistant, Panchayat Secretary and other Posts पर बंपर भर्तियां निकाली हैं. 945 पदों पर इच्छुक आवेदक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. आवेदन करने की अंतिम तारीख 16 जनवरी है. पद और योग्यता से जुड़ी अन्य जानकारी नीचे दी गई है….

यहां से करें आवेदन- इन पदों को लेकर इच्छुक आवेदक विभाग की वेबसाइट pnrdassam.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं.

इन पोस्ट के लिए निकली है इतनी भर्ती- Extension Officer (Panchayat) (74) , Jr Assistant HQ (24), Ram Sevak and Gram Sevika (147), Jr Assistant (Ancahlik Panchayat) (100), Tax Collector Cum Road Mohora (450)और  Gaon Panchayat Secretar के पद पर  (150).

इतनी होनी चाहिए योग्यता- इच्छुक आवेदक विभाग की वेबसाइट पर जाकर योग्यता से जुड़ी जानकारी ले सकता है.

उम्र सीमा- आवेदन करने वाले उम्मीदवारों का उम्र 18 से 43 साल के बीच होना चाहिए. सरकार के नियमों के मुताबिक ही आरक्षित वर्ग को उम्र में छूट मिलेगी.

इस आधार पर होगा चयन- आवेदन करने वाले उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा और इंटरव्यू के आधार पर होगा.

इतना देना होगा आवेदन शुल्क- सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के रूप में 250 रुपये जबकि एससीएसटी व ओबीसी वर्ग के लिए 150 रुपये है.

SHUBHAM SHARMA

Shubham Sharma – Indian Journalist & Media Personality | Shubham Sharma is a renowned Indian journalist and media personality. He is the Director of Khabar Arena Media & Network Pvt. Ltd. and the Founder of Khabar Satta, a leading news website established in 2017. With extensive experience in digital journalism, he has made a significant impact in the Indian media industry.
For Feedback - shubham@khabarsatta.com

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment