MPTST VARG 1 2023: मध्यप्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा वर्ग 1 के लिए शुरू हुए ऑनलाइन आवेदन @mpesb

MPTST VARG 1 2023: मध्यप्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा वर्ग 1 के लिए शुरू हुए ऑनलाइन आवेदन @mppeb

SHUBHAM SHARMA
3 Min Read
MPTST VARG 1 2023: मध्यप्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा वर्ग 1 के लिए शुरू हुए ऑनलाइन आवेदन @mppeb

MPTST VARG 1 2023: – शिक्षक पात्रता परीक्षा वर्ग 1 का नोटिफिकेशन (MPTST Varg 1 Notification) मध्यप्रदेश प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड (MPPEB) या कर्मचारी चयन मंडल (MPESB) द्वारा बीत दिनों जारी किया गया था. मध्यप्रदेश प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड (MPPEB) या कर्मचारी चयन मंडल (MPESB) द्वारा उच्च माध्यमिक शिक्षक भर्ती (MP Teacher Bharti) के लिए शिक्षक पात्रता परीक्षा (MP Shikshak Patrata Pariksha) वर्ग 1 आयोजित कराई जा रही है.

📢 हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

मध्य प्रदेश शिक्षक वर्ग 1 भर्ती परीक्षा 2023 MPTST 2023-

MPTST Varg 1 Bharti 2023: एमपी शिक्षक पात्रता परीक्षा वर्ग 1 (MPTST Varg 1) भर्ती के लिए उम्मीदवारों को आवेदन ऑनलाइन एमपी ऑनलाइन (MPTST Varg 1 Online Application Form Link) के माध्यम से करना होगा, मध्यप्रदेश प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड (MPPEB) या कर्मचारी चयन मंडल (MPESB) द्वारा जारी नोटिफिकेशन के अनुसार उम्मीदवार 18 मई 2023 से 01 जून 2023 तक आपने आवेदन फॉर्म ऑनलाइन जमा कर सकते है ।

MPTST Varg 1 Vacancy 2023: जानकारी के लिए आपको बता दें कि मध्यप्रदेश सरकार ने शिक्षक पात्रता भर्ती परीक्षा की वैधता को आजीवन कर दिया है।

MPPEB: HSTET 2023 Age Limit

MPTST Varg 1 Bharti 2023: एमपी शिक्षक पात्रता परीक्षा वर्ग 1 के लिए उम्मीदवारों के लिए न्यूनतम आयु 21 वर्ष होनी चाहिए और इसमें आयुसीमा की गणना 01 जनवरी 2023 के आधार पर होगी, इसके साथ ही आयुसीमा में छूट की बात करें तो MPTST में आयुसीमा में छूट मध्य प्रदेश कर्मचारी चयन मंडल (MPESB) के नियमो के अनुसार रहेगी।

एमपी टीचर पात्रता परीक्षा के लिए एप्लीकेशन फीस

MP TEACHER SELECTION TEST: Varg 1- MPTET Shikshak Bharti 2023: एमपी शिक्षक पात्रता परीक्षा वर्ग 1 के लिए सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों को 500 रुपए, एसटी / एससी / ओबीसी / दिव्यांग वर्ग के उम्मीदवारों को 250 रुपए और पोर्टल शुल्क 60 देना होगा

MP Shikshak Patrata Pariksha Varg 1 2023 IMP Dates @mpesb

शिक्षक पात्रता परीक्षा वर्ग 1 के लिए ऑनलाइन फॉर्म 18 मई 2023 से 01 जून 2023 तक ऑनलाइन भरने होंगे.

नियम पुस्तिका प्राप्त करने के लिए कृपया मध्य प्रदेश एंप्लाइज सिलेक्शन बोर्ड की ऑफिशल वेबसाइट पर विजिट करें अथवा यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर आप अवलोकन कर सकते हैं एवं PDF FILE DOWNLOAD कर सकते हैं।

MP Teacher Selection Test Varg 1 – 2023 

  • ऑनलाइन आवेदन पत्र भरने की प्रारंभ तिथि- 18 मई 2023 
  • ऑनलाइन आवेदन पत्रों में संशोधन की प्रारंभ तिथि- 18 मई 2023 
  • ऑनलाइन एप्लीकेशन की लास्ट डेट- 1 जून 2023 
  • ऑनलाइन एप्लीकेशन में संशोधन की लास्ट डेट- 6 जून 2023 
  • मध्य प्रदेश शिक्षक वर्ग 1 चयन परीक्षा की तारीख- 2 अगस्त 2023 दिन बुधवार से प्रारंभ। 
Share This Article
Follow:
Shubham Sharma – Indian Journalist & Media Personality | Shubham Sharma is a renowned Indian journalist and media personality. He is the Director of Khabar Arena Media & Network Pvt. Ltd. and the Founder of Khabar Satta, a leading news website established in 2017. With extensive experience in digital journalism, he has made a significant impact in the Indian media industry.
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *