MPPSC 2019 RESULT: नॉर्मलाइजेशन के बाद जारी हुआ रिजल्ट, राज्यसेवा मुख्य परीक्षा 2019 का संशोधित पुनरीक्षित नवीन परीक्षा परिणाम जारी

By SHUBHAM SHARMA

Published on:

MPPSC 2019 RESULT

MPPSC 2019 RESULT: “State Service Main Exam 2019 – Revised Main Exam Result Dated 18/05/2023 ” मध्यप्रदेश में सर्वाधिक विवाद में रही राज्य सेवा मुख्यपरीक्षा 2019 के सन्दर्भ में एक नया अपडेट सामने आय है.

मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग इंदौर द्वारा जारी अपडेट के अनुसार राज्यसेवा मुख्य परीक्षा 2019 के परीक्षा परिणाम में एक बार फिर नॉर्मलाइजेशन के बाद संशोधित पुनरीक्षित नवीन परीक्षा परिणाम जारी किया गया है। 

State Service Main Exam 2019

मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग इंदौर (MP Lok Seva Ayog Indore) द्वारा एक विज्ञप्ति जारी की गयी है. जारी विज्ञप्ति में (विज्ञप्ति क्रमांक 2313) में जानकारी दी गयी है कि राज्य सेवा मुख्य परीक्षा- 2019 (State Service Main Exam 2019) परीक्षा दिनांक 21.03.2021 से 26.03.2021 तक एवं राज्य सेवा विशेष मुख्य परीक्षा – 2019 (State Service Main Exam 2019) परीक्षा दिनांक 15.04.2023 एवं 20.04.2023 तक, माननीय उच्च न्यायालय, जबलपुर द्वारा निर्णित याचिका क्रमांक- 542 / 2021 निर्णय दिनांक 07.04.2022 तथा निर्णित याचिका क्र. – 23828 / 2022 निर्णय दिनांक 29.11.2022 एवं अन्य संलग्न याचिकाओं के परिपालन में नॉर्मलाईजेशन पश्चात् संशोधित पुनरीक्षित नवीन परीक्षा परिणाम जारी किया गया है। 

Revised Main Exam Result Dated 18/05/2023 

यानी मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग इंदौर द्वारा अब तक की सर्वाधिक विवादित राज्यसेवा मुख्य परीक्षा 2019 के संदर्भ में एक और अपडेट आया है। नॉर्मलाइजेशन के बाद संशोधित पुनरीक्षित नवीन परीक्षा परिणाम जारी किया गया है। 

MPPSC Mains 2019 Result के लिए उम्मीदवार ऑफिसियल वेबसाइट पर रिजल्ट चेक कर सकते है और यहां आप इस  डायरेक्ट लिंक पर क्लिक करके रिजल्ट की पीडीऍफ़ डाउनलोड कर सकते है।

SHUBHAM SHARMA

Shubham Sharma is an Indian Journalist and Media personality. He is the Director of the Khabar Arena Media & Network Private Limited , an Indian media conglomerate, and founded Khabar Satta News Website in 2017.

Leave a Comment