MP TET Recruitment 2020 Reopen: मध्य प्रदेश व्यावसायिक परीक्षा मंडल (MP PEB) ने प्राइमरी स्कूल टीचर (Primary Level Teachers) MP TET Notification 2020-2021 के अनेको पदों के लिए शिक्षकों की भर्ती शुरू कर दी हैं. इस भर्ती ( MP TET Recruitment 2020 Reopen ) के लिए योग्य उम्मीद्वार आवेदन 28 दिसम्बर 2021 के पहले ऑनलाइन आवेदन (MPTET Online Application) कर सकते है. MP TET Vacancy 2020-2021 भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन (MPTET Online Application) करने से पहले नोटिफिकेशन (MPTET Vacancy 2020-21 Notification) जरूर पढ़ें.
MP TET Vacancy 2020-2021 से संबंधित जानकारी जैसे आधिकारिक अधिसूचना (Official Notification), ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया (Online Application Process),परीक्षा शुल्क (Exam Fees) आदि की जानकारी दी गयी है.
महत्वपूर्ण तिथियाँ
आवेदन करने की प्रारंभ तिथि (MPTET Online Application Date):14/12/2021
आवेदन करने की अंतिम तिथि (MPTET Online Application Last Date) :28/12/2021
सुधार अंतिम तिथि: 02/01/2022
परीक्षा तिथि: मार्च 2022
आवेदन शुल्क
सामान्य/अन्य राज्य:600/-
आरक्षित श्रेणी:300/-
पोर्टल शुल्क अतिरिक्त:60/-
सुधार शुल्क: 70/-
एमपी ऑनलाइन कियोस्क या डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, नेट बैंकिंग के माध्यम से परीक्षा शुल्क का भुगतान करें।
पात्रता
पुराने उम्मीदवार :मध्य प्रदेश प्राथमिक विद्यालय शिक्षक पात्रता परीक्षा 2020 जिन उम्मीदवारों ने इस परीक्षा के लिए 06/01/2020 से 04/02/2020 के बीच ऑनलाइन पंजीकरण किया है, उन्हें कुछ भी करने की आवश्यकता नहीं है। यदि उनके आवेदन में कोई त्रुटि है, तो वे निर्दिष्ट तिथि तक उसमें सुधार कर सकते हैं। नए उम्मीदवार: मध्य प्रदेश प्राथमिक विद्यालय शिक्षक पात्रता परीक्षा 2020 आवेदन फिर से खुला है, यह केवल उनके लिए है जिनके पिछले आवेदन में त्रुटि थी या नए उम्मीदवार जिन्होंने अभी तक आवेदन नहीं किया है और पात्रता को पूरा करते हैं, वे ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
शैक्षिक योग्यता:10+2 इंटरमीडिएट या इसके समकक्ष कम से कम 50 प्रतिशत अंकों के साथ और प्रारंभिक शिक्षा में दो वर्षीय डिप्लोमा या इसके समकक्ष। 50% अंकों के साथ किसी भी स्ट्रीम में बैचलर डिग्री और बैचलर ऑफ एजुकेशन (बी.एड.), 10+2 इंटरमीडिएट या इसके समकक्ष कम से कम 45 प्रतिशत अंकों के साथ और राष्ट्रीय शिक्षक शिक्षा परिषद (मान्यता, मानक और प्रक्रिया) के अनुसार प्रारंभिक शिक्षा।
विनियम, 2002। 10+2 इंटरमीडिएट या इसके समकक्ष कम से कम 50 प्रतिशत अंकों के साथ और चार वर्षीय प्रारंभिक शिक्षा में स्नातक (बी.ई.एल.डी.) 10+2 इंटरमीडिएट या इसके समकक्ष कम से कम 50 प्रतिशत अंकों के साथ और दो वर्षीय डिप्लोमा संबंधित शिक्षा (विशेष शिक्षा) में किसी भी स्ट्रीम में स्नातक डिग्री और प्रारंभिक शिक्षा में दो वर्षीय डिप्लोमा या इसके समकक्ष।
MPTET 2020-21 Reopen Notification PDF: Click Here
प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड द्वारा विज्ञापन क्र. 13/ 2019-20 के माध्यम से पूर्व में माह जनवरी-फरवरी 2020 में उक्त परीक्षा हेतु ऑनलाइन आवेदन पत्र भरवाए गए थे, जिसकी परीक्षा माह मार्च 2022 में प्रस्तावित है।
मध्यप्रदेश शासन, जनजातीय कार्य विभाग से प्राप्त प्रस्ताव अनुसार उनके विभाग के रिक्त प्राथमिक शिक्षक के पदों हेतु भी पात्रता परीक्षा का आयोजन किया जाना है.
जिसके परिप्रेक्ष्य में मध्यप्रदेश शासन, स्कूल शिक्षा विभाग के अंतर्गत प्राथमिक शिक्षक के लिए पात्रता परीक्षा 2020 के अनुक्रम में दोनों विभागों मध्यप्रदेश शासन, स्कूल शिक्षा विभाग एवं मध्यप्रदेश शासन, जनजातीय कार्य विभाग हेतु प्राथमिक शिक्षक के लिए संयुक्त पात्रता परीक्षा- 2020 के लिए केवल नवीन आवेदकों से ऑनलाइन आवेदन पत्र पी.ई.बी. की आधिकारिक वेबसाइट www.peh.mponline.gov.in के माध्यम से दिनांक 14.12.2021 से 28.12.2021 तक आमंत्रित किये जायेंगे।
इस अवधि में भरे गए ऑनलाइन आवेदन पत्रों में संशोधन दिनांक 02.01.2022 तक किया जा सकता है।
प्राथमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा-2020 हेतु पूर्व में माह जनवरी-फरवरी 2020 में आवेदित अभ्यर्थियों को पुनः आवेदन भरने की आवश्यकता नहीं है।
पूर्व में भरे गये एवं नवीन भरे जाने वाले आवेदन पत्र दोनों विभागों के पदों हेतु मान्य होंगे।
प्राथमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा में अर्हताकारी अंक प्राप्त करने मात्र से किसी पद विशेष पर भर्ती का दावा नहीं किया जा सकेगा, क्योंकि प्राथमिक शिक्षक के पद पर नियुक्ति की विभिन्न पात्रता शर्तों में से यह परीक्षा सिर्फ एक शर्त की ही पूर्ति करेगा।
परीक्षा के संबंध में अन्य विस्तृत जानकारी एवं परीक्षा तिथि हेतु नियम पुस्तिका दिनांक 02.12.2021 को पी.ई.बी. की वेबसाइट www.peb.mp.gov.in पर अपलोड की जायेगी।
विज्ञापन क्र. 13/2021 म.प्र. माध्यम / 102812/2021

