MPPSC: मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा मध्यप्रदेश के लोक स्वस्थ एवं परिवार कल्याण विभाग मध्यप्रदेश शासन हेतू सहायक प्रबंधक के कुल 63 पदों की पूर्ति हेतु आवेदन पत्र आमंत्रित किये गए हैं पात्र अभ्यार्थी जल्द से जल्द आवेदन करें यह आपके लिए एक सुनहरा अवसर है। आप आवेदन आयोग की वेबसाइट www.mppsc.nic.in ,या mponline के माध्यम से भी भर सकते हैं।
आवेदन भरने की प्रारंभ तिथि:- 16/07/2021 (दोपहर 12:00 बजे से)
आवेदन भरने की अंतिम तिथि:- 15/08/2021 (रात्रि 12:00 बजे तक)
आवेदन में सुधार करने की अंतिम तिथि:- 21/07/2021 से 17/08/2021 तक
शैक्षणिक योग्यता :- किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से लोक स्वास्थ प्रबंधन अथवा अस्पताल प्रबंधन/प्रशासन/सामग्री प्रबंधन विषय में स्नातकोत्तर उपाधि/स्नातकोत्तर पत्रोपाधि।
अभ्यर्थियों का रोजगार कार्यालय में जीवित पंजीयन होना अनिवार्य है।
अधिमान्यता:- सामग्री प्रबंधन/वित्त एवं लेखा प्रबंधन में स्नातकोत्तर उपाधि/पत्रोपाधि प्राप्त अभ्यर्थी को अधिमान किया जावेगा।
100 या इससे अधिक बिस्तरों वाले चिकित्सालय में प्रशासन का 02 या इससे अधिक वर्षों का अनुभव रखने वाले अभ्यर्थियों/ सेना के पूर्व कार्मिकों को अधिमान दिया जावेगा।
पद का नाम :- सहायक प्रबंधक
विभाग का नाम:- लोक स्वास्थ एवं परिवार कल्याण विभाग, मध्यप्रदेश शासन
श्रेणी:- राजपात्रित द्वितीय श्रेणी
पद की स्थिति:- अस्थायी
वेतनमान:- रूपये 15600 से 39100+5400 ग्रेड पे
पद के मुख्य कर्तव्य:- अस्पताल प्रबंधन एवं प्रशासन
चयन पक्रिया:- चयन प्रकिया के प्रथम चरण के एक प्रश्न पत्र की ऑनलाईन परीक्षा का अयोजन किया जाएगा। परीक्षा की परीक्षा योजना तथा पाठयक्रम यथाशीघ्र आयोग की वेबसाईट www,mppsc.nic.in या www.mppsc.com पर प्रकाशित किया जाएगा।
नोोटिफिकेशन का पीडीएफ देखने के लिए यहां क्लिक करें ।
आवेदन शुल्क
सामान्य एवं मध्यप्रदेश के बाहर के अभ्यार्थियों के लिए :- 1000/-
अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति एवं अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए:- 500/-