MP PEB Vyapam Exam Calender 2021 : MP PEB व्यापम परीक्षा कैलेंडर 2021

SHUBHAM SHARMA
By
SHUBHAM SHARMA
Shubham Sharma – Indian Journalist & Media Personality | Shubham Sharma is a renowned Indian journalist and media personality. He is the Director of Khabar Arena...
4 Min Read

MP Vyapam Exam Calender 2021: मध्यप्रदेश के उन युवाओ के लिए ये एक अच्छी पोस्ट होनी चाहिए जिन्हें नौकरी की तलाश है ! नोकरी की तलाश कर रहे युवाओ के लिए मुख्य रूप से सरकारी नौकरी MP व्यापम एग्जाम कैलेंडर 2021 प्रकाशित किया गया है ! अब आवेदक को सरकारी नौकरी की Notification आसान रूप में हमारी वेबसाइट www.khabarsatta.com/jobs पर मिल जाएगी !

इस Article में सरकारी भर्ती हेतु, सभी प्रकार की जानकारी जैसे ऑनलाइन परीक्षा और आवेदन, तिथि तथा समय सारणी नीचे बनी टेबल से प्राप्त हो जाएगी ! इस टेबल से आपको हर एक सरकारी नौकरी की जानकारी आसानी से प्राप्त हो जायगी ! आप परीक्षा कैलेंडर को देख कर, आप इसके आधार पर MP Vyapam Exam Calender 2021 से मुख्य सरकारी नौकरी की जानकारी हासिल करने में सहायता मिलेगी !

MP Vyapam Exam Calender 2021

MP Vyapam Exam Calender 2021: आपको नीचे डी गयी टेबल में View Details में लिंक कुछ समय बाद मिल जायगी अभी आप टेबल में देखकर आगे आने वाली सरकारी जॉब्स के बारे में देख पाएंगे | Whatsapp के माध्यम से आप जॉब्स के अपडेट पाना चाहते हो तो यहाँ क्लिक कर हमारे जॉबअलर्ट ग्रुप Join करें

MP PEB व्यापम परीक्षा कैलेंडर 2021

MP Vyapam Gramin Krishi Vistar Adhikari Recruitment 2021

MP व्यापम ग्रुप 2 सब ग्रुप 4 भर्ती 2021 : इस वर्ग में सरकारी विभागों में (Chemistry Department) से सम्बंधित लगभग सभी पदों पर भर्ती की जा रही है | इस भर्ती लिए आवेदक के पास स्नात्तक डिग्री (Graduate Degree) होना जरुरी है | इस वर्ग के अंतर्गत MP Vyapam Group 2 Sub Group 4 Recruitment 2021 MP Vyapam ने MP ग्रुप 2 सब ग्रुप 4 के अंतर्गत ओषधि निरीक्षक / खाद्य सुरक्षा अधिकारी / संरक्षक / सहायक / प्रोग्रामर / कंप्यूटर प्रोग्रामर / श्रम निरीक्षक / श्रम उपनिरीक्षक / सहायक / अनुसन्धान सहायक / सहायक जनसम्पर्क / सहायक ग्रेड – III / जिला प्रबंधक / सहायक प्रबंधक / ब्लॉक समन्वयक / पर्यवेक्षक / ग्रंथपाल / सहायक ग्रंथपाल तथा विभिन्न समकक्ष पदों पर भर्ती की जा रही है |

MP Vyapam Group 2 Sub Group 4 Recruitment 2021

एमपी ग्रुप 5 भर्ती : इस भर्ती के अंतर्गत लैब तकनीशियन (Lab Technician), हेल्थ वर्कर (Health Worker), सहायक वेटरनरी अधिकारी (Assistant Veterinary Officer), फार्मासिस्ट , OT तकनीशियन , ANM ,तथा विभिन्न पद के लिए नोटिफिकेशन जारी किया जायेगा | MP Vyapam New Exam Calendar 2021 में यह सबसे बड़ी भर्ती मानी जा रही है |

MP Group 5 Recruitment 2021 

मप्र ग्रुप 3 सब इंजीनियर भर्ती : प्रदेश को अभी सब इंजीनियर के खाली पदों को भरना है ! अभी विभाग को जूनियर इंजीनियर की कमी का सामना करना पड़ रहा है | इसके लिए व्यापम MP Sub Engineer Bharti कराएगा |

MP Group 3 Recruitment 2021

मध्यप्रदेश व्यापम ग्रुप 2 सब ग्रुप 4 भर्ती 2021 : इस भर्ती के अंतर्गत ओषधि निरीक्षक / खाद्य सुरक्षा अधिकारी / संरक्षक / सहायक / प्रोग्रामर / कंप्यूटर प्रोग्रामर / श्रम निरीक्षक / श्रम उपनिरीक्षक / सहायक / अनुसन्धान सहायक / सहायक जनसम्पर्क / सहायक ग्रेड – III / जिला प्रबंधक / सहायक प्रबंधक / ब्लॉक समन्वयक / पर्यवेक्षक / ग्रंथपाल / सहायक ग्रंथपाल के पदों पर भर्ती की जाएगी |

MP Group 2 Sub Group 4 Recruitment 2021 

दिए गए MP Vyapam Exam Calender 2021 के अनुसार समस्त परीक्षाओ की जानकारी ऊपर दिए गए, कैलेंडर में जारी कर दी है ! तथा केंडिडेट इस तालिका के अनुसार आपकी पसंद नौकरी की तैयारी शुरू कर दे ! तथा रोजगार तथा सरकारी नौकरी की अधिक जानकारी के लिए आप हमारी वेबसाइट www.khabarsatta.com/jobs

Share This Article
Follow:
Shubham Sharma – Indian Journalist & Media Personality | Shubham Sharma is a renowned Indian journalist and media personality. He is the Director of Khabar Arena Media & Network Pvt. Ltd. and the Founder of Khabar Satta, a leading news website established in 2017. With extensive experience in digital journalism, he has made a significant impact in the Indian media industry.
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *