कल शाम राजस्थान और हैदराबाद के बीच धमाकेदार मुकाबला हुआ. जिसमें हैदराबाद ने राजस्थान के खिलाफ 167/3 रन बनाकर जीत हासिल कर ली. जिसके बाद आज आबूधाबी में 42वां मुकाबला मुंबई इंडियंस (MI) और पंजाब किंग्स (PBKS) के बीच शेख जायद स्टेडियम में 7:30 बजे खेला जाएगा.
बता दें की मुंबई इंडियंस आईपीएल में पांच बार विजेता रह चुकी है. लेकिन इस बार मुंबई अपने पुराने फॉर्म (विजेता) के जैसे नहीं खेल रही है. UAE के मुकाबलों में मुंबई का अच्छा प्रदर्शन नहीं रहा है. टीम लगातार तीन मैचों में हारी है. लेकिन इसके साथ ही पंजाब के लिए भी यह जीत जरुरी है.
आईपीएल अंक तालिका में मुंबई की टीम 10 मैचों में चार जीत और आठ अंकों के साथ सातवें नंबर पर है। इस फेज में टीम के अब चार मैच और बचे हैं। जिसके कारण अगर उन्हें प्लेऑफ में पहुंचना है, तो ये चारों मैच जीतने पड़ेंगे. इसके साथ ही पंजाब का प्रदर्शन मुंबई की तुलना में ठीक है. पंजाब ने 10 मैचों में से चार जीत और मुंबई के मुकाबले बेहतर रन रेट के साथ पांचवें नंबर पर है।
मुंबई इंडियंस प्लेइंग-XI….
रोहित शर्मा (कप्तान), क्विंटन डिकॉक, सूर्यकुमार यादव, ईशान किशन, कीरोन पोलार्ड, हार्दिक पांड्या, क्रुणाल पांड्या, एडम मिल्ने, राहुल चाहर, जसप्रीत बुमराह, ट्रेंट बोल्ट।
पंजाब किंग्स प्लेइंग-XI….
केएल राहुल (कप्तान), मयंक अग्रवाल, क्रिस गेल, एडेन मार्कराम, निकोलस पूरन, दीपक हूड्डा, हरप्रीत बरार, नाथन एलिस, मोहम्मद शमी, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह।