Saturday, April 20, 2024
Homeजॉब्सLIC Recruitment 2020 : भारतीय जीवन बीमा निगम भर्ती 2020 में बम्पर...

LIC Recruitment 2020 : भारतीय जीवन बीमा निगम भर्ती 2020 में बम्पर भर्ती

LIC Recruitment 2020 –  भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) ने विभिन्न पदों पर भरती प्रक्रियो को शुरू किया है . जिसमे (LIC Recruitment 2020) पदों का विवरण कुछ इस तरह है :- सहायक प्रशासनिक अधिकारी (Assistant Administrative Officer) , सहायक अभियंता (Assistant Engineer) के पद पर LIC Notification 2020 के 218 पदों पर भर्ती निकाली गयी है , इस (LIC Bharti 2020) भर्ती के लिए योग्य केंडिडेट 15 मार्च 2020 तक Online आवेदन कर सकते है.

साथ ही इस चीज का भी ध्यान रखे की इस LIC Vacancy 2020 भर्ती के लिए Online Exam संबंधित सभी प्रकार की जानकारी नीचे दी गयी है , नोटिफिकेशन में ध्यान के पढ़े, पूर्ण जानकारी हासिल करके ही आवेदन की प्रक्रिया को आगे बढ़ाये, क्योंकि अक्सर देखा जाता है की जल्दबाजी में फॉर्म भरते समय होने वाली गलतियों से बहुत सी परेशानियों का सामना करना पड़ता है .

भारतीय जीवन बीमा निगम से सम्बन्धित सभी जानकारी इस पोस्ट में बताया गयी है, कृपया ध्यान से पढ़े एवं आवश्क दस्तावेजो की तैयारी करें, ताकि ऑनलाइन एप्लीकेशन (Online Application) अप्लाई करते समय कोई समस्या न हो .  भारतीय जीवन बीमा निगम 2020 के परीक्षा के लिए आप सभी को खबर सत्ता परिवार की तरफ से बहुत-बहुत शुभकामनाएं |

LIC Bharti 2020

इस LIC Recruitment 2020 भर्ती में ऑनलाइन आवेदन (Online Application) करने का माध्यम है, इस भर्ती योग्य उम्मीदवार अंतिम तिथि से पहले आवेदन कर सकते है,  इस LIC Recruitment 2020  भर्ती में आवेदन करने वाले इच्छुक उम्मीदवार शैक्षिक योग्यता (Education Qualifications), पात्रता मापदंड (eligibility criteria), आवेदन करने की अंतिम तिथि (Application End Date), आवेदन मोड (Mode Of Application), नौकरी का प्रकार (Job Type) आयु सीमा (Age Limits) नौकरी का स्थान (Job Location), वेतन (Salary) सम्बंधित अधिक जानकारी जरूर जान लें | Khabarsatta.com/jobs द्वारा शुभकामनाओं के सहित …..

LIC Recruitment 2020

LIC Recruitment 2020महत्वपूर्ण जानकारी
शैक्षिक योग्यता (Education Qualifications)इस सरकारी भर्ती में उम्मीदवार के पास Graduate, Post Graduate, Engineering Degree And Diploma होने पर ही मान्यता प्राप्त होगी । अथवा इसके समकक्ष डिग्री होने पर भी मान्य है | शैक्षणिक योग्यता सम्बंधित समस्त जानकारी निचे दी गयी है | कृपया अधिकारिक वेबसाइट देखे !
पद का नाम (Post Of Name)सहायक अभियंता (Assistant Engineer), सहायक प्रशासनिक अधिकारी (Assistant Administrative Officer)
पदों की संख्या (Number Of Post) 218 पद
आवेदन शुरू करने की तारीख (Application Start Date) 25 फरवरी 2020
आवेदन करने की अंतिम तिथि (Application End Date)15 मार्च 2020
आवेदन मोड (Mode Of Application)ऑनलाइन (Online)
नौकरी का प्रकार (Job Type) सरकारी नौकरी
आयु सीमा (Age Limits) इस रोजगार भर्ती में उम्मीदवार की आयु 21-30 वर्ष के बिच होनी चाहिए । कृपया आयु में छूट के लिए आधिकारिक अधिसूचना देखें
परीक्षा शुल्क (Exam Fees)इस LIC Notification 2020 (भारतीय जीवन बीमा निगम) के लिए आवेदक को Online फ़ीस जो की Gen/OBC के लिए 700 रूपए तथा SC/ST/PH के लिए 75/- रूपये देना होगा
चयन प्रक्रिया (Selection Process)इस सरकारी भर्ती में केंडिडेट को ऑनलाइन परीक्षा एवं इंटरव्यू में प्रदर्शन के आधार पर चयन किया जायेगा
नौकरी का स्थान (Job Location)पूरा भारत
वेतन (Salary) इस LIC Recruitment 2020 (भारतीय जीवन बीमा निगम) सैलेरी 32,795-62,315/- रूपये प्रतिमाह के हिसाब से रहेगा
Whatsapp Job Alert GroupClick Here
Facebook PageClick Here
Android Application For News And Job AlertsClick Here

LIC Online (भारतीय जीवन बीमा निगम) भर्ती 2020 के लिए आवेदन कैसे करें (How To Apply)

इस पात्रता प्राप्त परीक्षा में इच्छुक उम्मीदवार Assistant Engineer, Assistant Administrative Officer Bharti Online 2020 Exam के लिए आवेदन कर सकते हैं । कृपया भारतीय जीवन बीमा निगम भर्ती 2020 के अधिक Exam Pattern एवं विवरण परीक्षा के लिए आधिकारिक अधिसूचना देखें ।

LIC Notification 2020

मुख्य लिंक
ऑनलाइन आवेदनClick Here 
ऑफिसियल नोटिफिकेशनClick Here 
ऑफिसियल वेबसाइटClick Here 

अन्य सरकारी नोकरियो के लिए नीचे डी हुई पोस्ट पढ़े

SHUBHAM SHARMA
SHUBHAM SHARMAhttps://shubham.khabarsatta.com
Shubham Sharma is an Indian Journalist and Media personality. He is the Director of the Khabar Arena Media & Network Private Limited , an Indian media conglomerate, and founded Khabar Satta News Website in 2017.
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest News