IIT Indore Recruitment 2020 : आईआईटी इंदौर भर्ती 2020
IIT Indore Recruitment 2020 – भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान इंदौर (IIT Indore) ने अनेको पदों पर भर्ती की प्रक्रिया को शुरू कर दी है जिसमे इन पदों पर भर्ती प्रक्रिया चालू है प्रबंधक (Manager), प्रशासनिक अधिकारी (Administrative Officer) इत्यादि के पद पर IIT Indore Notification 2020 के 30 पदों पर ऑफलाइन भर्ती निकली गयी है. इस भर्ती के लिए योग्य केंडिडेट के लिए समय सीमा भी तय की गयी है योग्य उमीदवार 6 मार्च 2020 के पहले Offline आवेदन कर सकते है .
तथा आप सभी को यह भी जानकारी दी जाती है, की इस IIT Indore Vacancy 2020 भर्ती के लिए Offline Exam संबंधित समस्त जानकारी आपको इस पोस्ट में पूर्णतः मिल जायगी, नोटिफिकेशन को ध्यान के पढ़े, जानकारी प्राप्त होने के बाद ही आवेदन करें. क्योंकि हम और आप अच्छी तरह जानते है, कि एक छोटी सी गलती आगे आपके लिए बहुत बड़ी परेशानी का कारण बन सकती है !
भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान इंदौर से सम्बन्धित सभी जानकारी इस पोस्ट में बताया गयी है, कृपया ध्यान से पढ़े डॉक्यूमेंट तैयारी करें, ताकि ऑफलाइन एप्लीकेशन अप्लाई करते समय कोई समस्या न हो | भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान इंदौर 2020 के परीक्षा के लिए आप सभी को बहुत-बहुत शुभकामनाएं |
IIT Indore Recruitment 2020 : आईआईटी इंदौर भर्ती 2020
IIT Indore Recruitment 2020 इस भर्ती में ऑफलाइन आवेदन करने का प्रस्ताव है, तथा इस भर्ती योग्य उम्मीदवार अंतिम तिथि से पहले आवेदन कर सकते है. इस भर्ती में आवेदन करने वाले इच्छुक उम्मीदवार शैक्षिक योग्यता (Education Qualifications), पात्रता मापदंड (eligibility criteria), आवेदन करने की अंतिम तिथि (Application End Date), आवेदन मोड (Mode Of Application), नौकरी का प्रकार (Job Type) आयु सीमा (Age Limits) नौकरी का स्थान (Job Location), वेतन (Salary) सम्बंधित अधिक जानकारी जरूर जान लें | आवेदन करने से पहले निचे दिए गए परीक्षा संबंधित नियम एवं विवरण जरूर पढ़ लें.
IIT Indore Bharti 2020
IIT Indore Bharti 2020 – भर्ती से संबंधित जानकारियाँ –
शैक्षिक योग्यता (Education Qualifications) | – इस सरकारी भर्ती में उम्मीदवार के पास स्नातक, इंजीनियरिंग, एमबीए, स्नातकोत्तर, एमसीए, मास्टर डिग्री एंड डिप्लोमा होने पर ही मान्यता प्राप्त होगी । अथवा इसके समकक्ष डिग्री होने पर भी मान्य है | शैक्षणिक योग्यता सम्बंधित समस्त जानकारी निचे दी गयी है | कृपया अधिकारिक वेबसाइट देखे ! |
पद का नाम (Post Of Name) | – प्रबंधक (Manager), प्रशासनिक अधिकारी (Administrative Officer) इत्यादि |
पदों की संख्या (Number Of Post) | – 30 पदों |
आवेदन शुरू करने की तारीख (Application Start Date) | – 14 फरवरी 2020 |
आवेदन करने की अंतिम तिथि (Application End Date) | – 06 मार्च 2020 |
आवेदन मोड (Mode Of Application) | – ऑफलाइन (Offline) |
नौकरी का प्रकार (Job Type) | – सरकारी नौकरी (Latast Govt Job) |
आयु सीमा (Age Limits) | – इस रोजगार भर्ती में उम्मीदवार की आयु 21-57 वर्ष के बिच होनी चाहिए । कृपया आयु में छूट के लिए आधिकारिक अधिसूचना देखें । |
परीक्षा शुल्क (Exam Fees) | – इस IIT Indore Notification 2020 (भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान इंदौर) के लिए आवेदक को Offline फ़ीस जो की GEN/OBC 500/- रूपये तथा SC/ST वालो को कोई शुल्क नहीं देंना होगा। |
चयन प्रक्रिया (Selection Process) | – इस सरकारी भर्ती में केंडिडेट को लिखित परीक्षा, कौशल परीक्षा एवं इंटरव्यू में प्रदर्शन के आधार पर चयन किया जायेगा ! |
नौकरी का प्रमुख स्थान (Job Location) | – इंदौर (New Govt Job) |
वेतन (Salary) | – इस IIT Indore Vacancy 2020 (आईआईटी इंदौर) 25,500-2,18,200/- रूपये प्रतिमाह के हिसाब से रहेगा |
WhatsApp Job ALert Group | Click Here : Job Alert Whatsapp Group » Khabar Satta |
IIT Indore Notification 2020
– मुख्य लिंक – | |
ऑफिसियल नोटिफिकेशन | Click Here |
ऑफिसियल वेबसाइट | Click Here |
छत्तीसगढ़ विधानसभा भर्ती 2020 | Click Here |
महत्वपूर्ण सूचना – आईआईटी इंदौर भर्ती 2020 ऑफलाइन से संबंधित अधिक जानकारी के लिए, कृपया आधिकारिक अधिसूचना देखें । और अपने मित्रों के साथ अधिसूचना साझा करें, और नए रोजगार समाचार तथा जॉब्स भर्ती 2020 के लिए हमारी वेबसाइट Khabarsatta.com/jobs से आप जुड़े, और प्रतिदिन Notification Alert चेक करें | इसके अतिरिक्त SSC, UPSC, Railway, Bank एवं अन्य सरकारी जॉब के लिए भी Khabarsatta.com/jobs को विजिट कर सकते है |