CG Vidhan Sabha Recruitment 2020 – छत्तीसगढ़ विधानसभा भर्ती 2020

By SHUBHAM SHARMA

Published on:

CG Vidhan Sabha Recruitment 2020 Online Form Now

CG Vidhan Sabha Recruitment 2020 – छत्तीसगढ़ विधानसभा भर्ती 2020 Online Form –  छत्तीसगढ़ विधानसभा (CG Vidhan Sabha) ने सहायक मार्शल (Assistant Marshal) के पद पर CG Vidhan Sabha Notification 2020 के 05 पदों पर भर्ती निकली गयी है |

इस भर्ती के लिए योग्य केंडिडेट ही 25 फरवरी 2020 के पहले Online आवेदन कर सकते है | तथा आप सभी को यह भी जानकारी दी जाती है, की इस CG Vidhan Sabha Vacancy 2020 भर्ती के लिए Online Exam संबंधित समस्त जानकारी निचे दिए गए, नोटिफिकेशन में ध्यान के पड़ लें |

जानकारी प्राप्त होने के बाद ही आवेदन करें |क्योंकि हम जानते है, कि एक छोटी सी गलती आगे आपके लिए बहुत बड़ी परेशानी बन सकती है ! छत्तीसगढ़ विधानसभा से सम्बन्धित सभी जानकारी इस पोस्ट में बताया गयी है, छत्तीसगढ़ विधानसभा 2020 के परीक्षा के लिए आप सभी को बहुत-बहुत शुभकामनाएं |

इस भर्ती में ऑनलाइन आवेदन करने का प्रस्ताव है, तथा इस भर्ती योग्य उम्मीदवार अंतिम तिथि से पहले आवेदन कर सकते है | इस भर्ती में आवेदन करने वाले इच्छुक उम्मीदवार शैक्षिक योग्यता (Education Qualifications), पात्रता मापदंड (eligibility criteria), आवेदन करने की अंतिम तिथि (Application End Date), आवेदन मोड (Mode Of Application), नौकरी का प्रकार (Job Type) आयु सीमा (Age Limits) नौकरी का स्थान (Job Location), वेतन (Salary) सम्बंधित अधिक जानकारी जरूर जान लें | आवेदन करने से पहले निचे दिए गए परीक्षा संबंधित नियम एवं विवरण जरूर पढ़ लें | 

CG Vidhan Sabha Recruitment 2020

– भर्ती से संबंधित जानकारियाँ –

शैक्षिक योग्यता (Education Qualifications) – इस सरकारी भर्ती में उम्मीदवार के पास Graduate Degree होने पर ही मान्यता प्राप्त होगी । अथवा इसके समकक्ष डिग्री होने पर भी मान्य है | शैक्षणिक योग्यता सम्बंधित समस्त जानकारी निचे दी गयी है | कृपया अधिकारिक वेबसाइट देखे !

पद का नाम (Post Of Name) – सहायक मार्शल (Assistant Marshal)

पदों की संख्या (Number Of Post) – 05 पदों

आवेदन शुरू करने की तारीख (Application Start Date)  23 जनवरी 2020

आवेदन करने की अंतिम तिथि (Application End Date) –  25 फरवरी 2020

आवेदन मोड (Mode Of Application) – ऑनलाइन (Online)

नौकरी का प्रकार (Job Type)  सरकारी नौकरी (Latast Govt Job)

आयु सीमा (Age Limits) – इस रोजगार भर्ती में उम्मीदवार की आयु 21-45 वर्ष के बिच होनी चाहिए । कृपया आयु में छूट के लिए आधिकारिक अधिसूचना देखें ।

परीक्षा शुल्क (Exam Fees)  इस CG Vidhan Sabha Notification 2020 (छत्तीसगढ़ विधानसभा) के लिए आवेदक को Online फ़ीस जो की सामान्य वर्ग (Gen/Other State)- 350/- रूपये , OBC के लिए 250 रूपए तथा SC/ST/PH के लिए 200/- रूपये देना होगा।

चयन प्रक्रिया (Selection Process) – इस सरकारी भर्ती में केंडिडेट को लिखित परीक्षा, शारीरिक दक्षता में प्रदर्शन के आधार पर चयन किया जायेगा !

नौकरी का स्थान (Job Location) – छत्तीसगढ़  (New Govt Job)

वेतन (Salary) – इस CG Vidhan Sabha Recruitment 2020 (छत्तीसगढ़ विधानसभा) के 35,400-1,12,400/- रूपये प्रतिमाह के हिसाब से रहेगा!

CG Vidhan Sabha Online (छत्तीसगढ़ विधानसभा) भर्ती 2020 के लिए आवेदन कैसे करें (How To Apply) – इस पात्रता प्राप्त परीक्षा में इच्छुक उम्मीदवार Assistant Marshal Bharti Online 2020 Exam के लिए आवेदन कर सकते हैं । कृपया छत्तीसगढ़ विधानसभा भर्ती 2020 के अधिक Exam Pattern एवं विवरण परीक्षा के लिए आधिकारिक अधिसूचना देखें ।

CG Vidhan Sabha Notification 2020

– मुख्य लिंक –
ऑनलाइन आवेदनClick Here 
ऑफिसियल नोटिफिकेशनClick Here 
ऑफिसियल वेबसाइटClick Here 
WhatsApp Job ALert GroupClick Here 

SHUBHAM SHARMA

Shubham Sharma is an Indian Journalist and Media personality. He is the Director of the Khabar Arena Media & Network Private Limited , an Indian media conglomerate, and founded Khabar Satta News Website in 2017.

Leave a Comment