Saturday, April 20, 2024
Homeजॉब्सIBPS Clerk Mains Result 2020: क्लर्क, पीओ-एसओ प्रोविजनल लिस्ट जारी, देखें

IBPS Clerk Mains Result 2020: क्लर्क, पीओ-एसओ प्रोविजनल लिस्ट जारी, देखें

IBPS ने क्लर्क, पीओ व एसओ परीक्षाओं के लिए उम्मीदवारों की प्रोविजनल लिस्ट जारी कर दी है. इनके रिजल्ट बुधवार शाम तक वेबसाइट पर अपलोड होंगे, यहां दिए गए डायरेक्ट लिंक्स से कर पाएंगे चेक.

IBPS po result 2020 : इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सनल सेलेक्शन (IBPS) ने क्लर्क, प्रोबेशनरी ऑफिसर / मैनेजमेंट ट्रेनी और स्पेशलिस्ट ऑफिसर भर्ती परीक्षाओं के रिजल्ट की घोषणा कर दी है. आप आईबीपीएस की आधिकारिक वेबसाइट (ibps.in) पर इन भर्ती परीक्षाओं में चयनित उम्मीदवारों की प्रोविजनल लिस्ट चेक कर सकते हैं. यहां दिए गए डायरेक्ट लिंक से आप इसे चेक कर सकते हैं.

इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सनल सेलेक्शन की ओर से पीओ का रिजल्ट अपलोड किया जा चुका है, वहीं अन्य परीक्षाओं का रिजल्ट शाम तक अपलोड किया जाएगा. जो उम्मीदवार इन परीक्षाओं में शामिल हुए थे, वे अब प्रोविजनल लिस्ट देख सकते हैं. लिस्ट देखने के लिए आप आईबीपीएस की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर क्ल‍िक करें.

IBPS clerk provisional रिजर्व लिस्ट
IBPS PO/MT provisional रिजर्व लिस्ट
IBPS SO provisional रिजर्व लिस्ट

बता दें कि अभ्यर्थि‍यों की परीक्षा व इंटरव्यू के बाद ये प्रोविजनल लिस्ट तैयार की गई है. इस परीक्षा में चुने गए उम्मीदवारों के जरिए वित्तीय वर्ष 2019-20 में विभिन्न बैंकों में रिक्त पदों को भरा जाएगा. इसमें मेरिट-कम-प्रेफरेंस के आधार पर चयनित उम्मीदवारों को आईबीपीएस भर्ती प्रक्रिया में शामिल संस्थान आवंटित किए जाएंगे.

अभ्यर्थी इस बात का ध्यान रखें कि ये रिजल्ट व प्रोविजनल लिस्ट आईबीपीएस की वेबसाइट पर 30 जून 2020 तक उपलब्ध रहेंगे. आप निर्धारित समय में ऊपर दिए गए लिंक के जरिये डाउनलोड कर लें. देर शाम तक पूरा रिजल्ट वेबसाइट पर उपलब्ध होगा. अभ्यर्थी लंबे समय से इस रिजल्ट का इंतजार कर रहे थे. बता दें कि इस परीक्षा के जरिये इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सनल सेलेक्शन की ओर से पीओ, एसओ और क्लर्क के पद भरे जाने हैं

IBPS Clerk main result 2020 declared, here’s direct link to check

IBPS Clerk main result 2020 declared. Check provisional allotment reserve list, steps to download scorecard and full details here,.

Institute of banking Personnel Selection (IBPS) on WEdday declared the results of IBPS Clerk main examination 2020. Candidates who had appeared in the IBPS main exam 2020 can check their result by visiting the official website at ibps.in. The IBPS clerk main examination was held on January 19. With this recruitment drive, IBPS plans to recruit 12075 clerks in various banks.

How to check IBPS clerk main result 2020:

1) Visit official website of IBPS 2) Click on link for clerk main exam result 2020 3) Enter registration number and password on the login page 4) Enter Captcha code and click on login 5) your result will be displayed on the screen 6) Take print-out

Those who have passed in the IBPS clerk main exam will be provisionally allotted to one of the participating banks.
Here’s the direct link to check IBPS Clerk provisional list

SHUBHAM SHARMA
SHUBHAM SHARMAhttps://shubham.khabarsatta.com
Shubham Sharma is an Indian Journalist and Media personality. He is the Director of the Khabar Arena Media & Network Private Limited , an Indian media conglomerate, and founded Khabar Satta News Website in 2017.
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest News