Eklavya School Teacher Recruitment 2021-TGT,PGT , Principal : एकलव्य स्कूल टीचर भर्ती

By SHUBHAM SHARMA

Updated on:

Follow Us
school-teacher-

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

नई दिल्ली: EMRS Recruitment 2021 एकलव्य मॉडल आवासीय स्कूलों (Eklavya School Teacher Recruitment 2021) में 3479 शिक्षकों की भर्ती के आवेदन प्रक्रिया चल रही थी इसी बीच Eklavya School Teacher Recruitment 2021 की आवेदन की अंतिम तिथि को बाधा दिया गया है. अब आवेदन करता 31 मई 2021 Eklavya School Teacher के लिए आवेदन कर सकते हैं. हालाँकि फ़ीस की यदि बात करें तो आप 1 जून 2021 तक फीस जमा कराई जा सकती है. प

Eklavya School Teacher Recruitment : इन पदों की होगी भर्ती

एकलव्य स्कूल टीचर भर्ती 2021 भर्ती में इन पदों पर भर्ती शुरू है प्रिंसिपल और टीजीटी, पीजीटी शिक्षकों की भर्तियां की जानी हैं. इसमें पोस्ट ग्रेजुएट टीचर (पीजीटी) के 1244 पद, ट्रेंड ग्रेजुएट टीचर (टीजीटी) के 1944 पद, प्रिंसिपल के 175 पद और वाइस प्रिंसिपल के 116 पद हैं.

यह भी पढ़ें : मरीज की मौत के बाद, कर्मचारियों ने उसकी जेब से चुराये 35,000 रुपये(Opens in a new browser tab)

Eklavya School Teacher Exam: इन 17 प्रदेशों में होनी हैं भर्ती

आंध्र प्रदेश- 117 पद, छत्तीसगढ़- 514, गुजरात- 161, हिमाचल प्रदेश- 08, झारखंड-208, जम्मू-कश्मीर-14, मध्य प्रदेश-1279, महाराष्ट्र-216, मणिपुर-40, मिजोरम-10, ओडिशा-144, राजस्थान- 316, सिक्किम- 44, तेलंगाना- 262, त्रिपुरा- 58, उत्तर प्रदेश- 79, उत्तराखंड-09

Eklavya School Teacher Sailry: वेतनमान की जानकारी

  1. प्रिंसिपल – लेवल 12 (Rs. 78800 –209200/-)
  2. वाइस प्रिंसिपल – लेवल 10 (Rs. 56100- 177500/-)
  3. पीजीटी – लेवल 8 (Rs.47600- 151100/-)
  4. टीजीटी – लेवल 7 (Rs.44900 – 142400/-)
How To Apply Eklavya School Teacher Recruitment कैसे करें आवेदन

उम्मीदवार अब 31 मई 2021 तक recruitment.nta.nic.in या tribal.nic.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.

कैसे होगा चयन

इन पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों का सेलेक्शन कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट (सीबीटी) और इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा. सीबीटी परीक्षा का आयोजन जून माह के पहले हफ्ते में हो सकता है. सीबीटी में पास होने वाले उम्मीदवारों को इटरव्यू राउंड के लिए बुलाया जाएगा. 

आवेदन की डायरेक्ट लिंक
यहां क्लिक कर देखें नोटिफिकेशन

SHUBHAM SHARMA

Shubham Sharma is an Indian Journalist and Media personality. He is the Director of the Khabar Arena Media & Network Private Limited , an Indian media conglomerate, and founded Khabar Satta News Website in 2017.

Leave a Comment