दिल्ली सबोर्डिनेट सर्विस सेलेक्शन कमीशन (DSSSB) ने डायरेक्टरेट ऑफ एजुकेशन गवर्मेंट ऑफ एनसीटी ऑफ दिल्ली के तहत सहायक अध्यापक, पीजीटी, टीजीटी और स्पेशल एजुकेशन टीचर समेत कई पदों पर आवेदन आमंत्रित किए हैं। इसके लिए दिल्ली सबोर्डिनेट सर्विस सेलेक्शन कमीशन (DSSSB) की आधाकारिक वेबसाइट dsssbonline.nic.in या delhi.gov.in पर जाकर पूरा विज्ञापन पढ़ सकते हैं आवेदन 5 जनवरी 2018 से शुरू होंगे और 31 जनवरी 2018 आवेदन करने की आखिरी तारीख है।
पदों के नाम और संख्या:
स्पेशल एजुकेशन टीचर: 605
सहायक अध्यापक (नर्सरी): 320
सहायक अध्यापक (प्राइमरी): 1394
फिजिकल एजुकेशन टीचर 919
ड्राइंग टीचर: 295
(साई फीचर्स)