90 के दशक में लोगों के दिल की धड़कन और भारत में लोगों के बीच अपनी एक अलग पहचान बना चुकी सबकी चहेती बाइक यामाहा RX100 (YAMAHA RX100) फिर से नए अवतार में भारतीय बाजार में आने के लिए तैयार हो रही है.
जानकारी के लिए आपको बता दें कि यह बाइक (YAMAHA Rx100) पहले वाली बाइक से हाई परफॉर्मेंस बाइक होगी। कुछ दिनों पहले इंटरव्यू के दौरान यामाहा इंडिया (Yamaha India) के चेयरमैन ईशियन चिहाना ने खुलासा करते हुए बताया कि अब यामाहा के इस मॉडल को नए अवतार में लांच किया जाएगा।
Yamaha Rx100: 1985 में लॉन्च 1996 में उत्पादन बंद
यामाहा कंपनी की बाइक एक समय भारतीय बाजार में अपनी धाक जमा चुकी थी। लोगों को यह काफी पसंद आ रही थी, लेकिन धीरे-धीरे यह बाइक भारतीय बाजार से विलुप्त हो गई थी ।
ऐसे में कंपनी फिर से इस बाइक को नए अवतार में लांच करने की तैयारी में लगी हुई है। यामाहा कि यह बाइक 1985 में भारत में लांच की गई थी। मार्च 1996 में इसका उत्पादन बंद कर दिया गया था। बता दें कि यह बाइक माइलेज के मामले में काफी शानदार थी और खासकर युवाओं के बीच काफी लोकप्रिय भी बनी हुई थी।
2026 के बाद ही Yahama Rx100 होगी लॉन्च
यामाहा RX100 बाइक दमदार 100 सीसी का परफॉर्मेंस देती थी और लाइटवेट बॉडी के साथ युवा दिलों की धड़कन थी, लेकिन इतने सालों बाद फिर इस बाइक को एक नए अवतार में लांच किया जा रहा है। इस बाइक को उसी शानदार टच के साथ लाना कंपनी के लिए किसी चुनौती से कम नहीं होगी।
हालांकि अगर यह बाइक फिर से भारत में आती है तो इसका मार्केट काफी बढ़ जाएगा। यामाहा की बाइक आधुनिक डिजाइन और एक बिल्कुल नया लुक नजर आने वाला है। ज्यादा दमदार इंजन को जोड़ा जाएगा और उसके परफॉर्मेंस बाइक होने की खासियत को पूरा करेगा। हालांकि यह बाइक आधुनिक अवतार में 2026 के बाद ही लांच की जाएगी ।
इस स्पोर्टस स्कूटर की खासियत
बता दें कि यामा कंपनी अब नए इलेक्ट्रिक स्पोर्ट्स स्कूटर nmax 155 लाने पर विचार कर रही है ।यह स्कूटर 155cc का इंजन के साथ लांच होगा। वहीं 15.36ps की पावर और 13.9 एमएम कटक उत्पन्न करेगा ।इसकी कीमत 1.30 लाख रुपए हो सकती है ।वहीं सितंबर तक किए भारत में लांच किया जा सकता है।