- Advertisement -
असम: चराईदेव जिला मुख्यालय शहर सोनारी चापरी निवासी द्विपेन भराली नामक युवक ने अपने गुलक में जमा किये गये 70 हजार रुपए के छुट्टे पैसे से इलेक्ट्रिक स्कूटी खरीदकर अपने सपने को पूरा किया है।
सोनारी चापरी के द्विपेन भराली को अपने सपनों को वास्तविकता में बदलने पर गर्व है। द्विपेन भराल पिछले पांच साल से दो रुपये, पांच रुपये के छुट्टे पैसे जमा कर रहा था। उस पैसे से उसने एक इलेक्ट्रिक स्कूटी खरीदी है।
- Advertisement -
छोटा सा व्यवसाय शुरू करते हुए उसके हाथ में जो पैसा आता था, उसे मिट्टी के गुल्लक और प्लास्टिक की थैलियों में जमा किया करता था। द्विपेन का परिवार भी घर में स्कूटी आने पर काफी खुश है।
- Advertisement -
Recent Comments