नया साल आरंभ हो चुका है, इसी के साथ आरंभ होने जा रहा है खगोलीय घटनाओं का सिलसिला भी। 05 और 06 जनवरी को साल का पहला सूर्य ग्रहण पड़ रहा है। हालांकि यह ग्रहण भारत में नजर नहीं आयेगा, मगर कई अद्भुत संयोग इसे बेहद खास बना रहे हैं।
साल 2019 की शुरूआत के बाद पहले हफ्ते में ही साल का पहला ग्रहण है। 05 जनवरी की आधी रात से ही ये ग्रहण आरंभ होगा जो 06 जनवरी दिन तक रहेगा। ये ग्रहण भारत में नजर नहीं आयेगा। लिहाजा इससे किसी को घबराने की कोई जरूरत नहीं है। खासतौर से गर्भवती महिलाओं को किसी तरह की कोई परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा। ये ग्रहण यूरोप, मध्य एशिया, अफ्रीका, अमेरिका में दिखायी देखा। लिहाजा इसका असर भी वहीं तक सीमित रहेगा।
इन राशि के लोगों की चमकेगी किस्मत : साल का पहला सूर्य ग्रहण भले ही भारत में नजर नहीं आयेगा। मगर देश के प्रमुख ज्योतिषियों का कहना है कि इससे 04 राशियां सबसे ज्यादा प्रभावित होंगी। ज्योतिषाचार्यों के अनुसार यह 04 राशियां हैं सिंह, धनु, तुला और कुंभ राशि।
सूर्यग्रहण के बाद इन राशि वालों पर जमकर खुशियों की बरसात होगी। इन राशि वाले लोगों के लिये ये समय बेहद खास होगा, शिक्षा नौकरी और व्यापार के क्षेत्र में किये गये प्रयास सफल होंगे। जीवन में आने वाली सभी प्रकार की विनाशकारी शक्तियों का नाश होगा।
ग्रहण के दिन शनैश्चरी अमावस्या का योग : साल का पहला सूर्य ग्रहण भले ही भारत में नजर नहीं आयेगा लेकिन इस दिन शनैश्चरी अमावस्या होने की वजह से यह दिन बेहद खास होगा। शनैश्चरी अमावस्या के दिन ग्रहण होने के कारण इस दिन दान, जप – पाठ, मंत्र एवं स्तोत्र – पाठ, मंत्र सिद्धि, तीर्थ स्नान, ध्यान, हवन आदि का महात्मय और भी बढ़ जाता है।
शनि अमावस्या पर करें यह उपाय : ग्रहण काल के समय अगर शिवजी का पूजन किया जाये तो जिन पर शनि की साढ़े साती अथवा ढैया चल रही हो उसकी सभी विपत्ति दूर हो जायेंगी। ऐसे जातक जिनकी कुण्डली में सूर्य और राहु या सूर्य शनि का संबंध हो तो उन्हें शिवजी की पूजा अवश्य करनी चाहिये। इस दिन गन्ने के रस, शहद और केसर मिश्रित दूध से शिवजी का पूजन करें। इस दिन शमी वृक्ष का पूजन भी अवश्य करना चाहिये, जिससे सभी रोगों से मुक्ति मिल जाती है।
इस साल होंगे कुल 05 ग्रहण : साल 2019 में तीन सूर्य ग्रहण और दो चंद्र ग्रहण पड़ेंगे। सबसे पहला सूर्य ग्रहण 05 जनवरी को होगा। इसके बाद 21 जनवरी को चंद्र ग्रहण होगा जो दिन के समय में लगेगा। मगर भारत में यह दोनों ही नजर नहीं आयेंगे। अपने देश में सिर्फ दो ग्रहण ही दिखायी देंगे।
16 जुलाई को खण्ड ग्रास चंद्रग्रहण होगा। यह ग्रहण उत्तराषाढ़ा नक्षत्र एवं धनु – मकर राशि पर होगा। ग्रहण का स्पर्श रात 01ः32 से होगा और मोक्ष रात साढ़े 04 पर होगा। ग्रहण का पर्वकाल 02 घण्टा 58 मिनिट का रहेगा।
2019 का अंतिम सूर्य ग्रहण 26 दिसंबर को होगा। यह खण्ड ग्रास सूर्यग्रहण होगा, जो मूल नक्षत्र एवं धनु राशि पर मान्य होगा। यह खण्ड ग्रास सूर्य ग्रहण केवल दक्षिण भारत के कुछ क्षेत्रों में ही दिखायी देगा। जिन क्षेत्रों में ये ग्रहण दिखायी देगा, सिर्फ वहीं इससे जुड़े नियम मान्य और प्रभावी होंगे।