Home » देश » श्रद्धा मर्डर केस: श्रद्धा वॉकर मर्डर केस में एक अलग मोड़? आफताब का बड़ा खुलासा, कहा- ‘हत्या वाले दिन मैंने…’

श्रद्धा मर्डर केस: श्रद्धा वॉकर मर्डर केस में एक अलग मोड़? आफताब का बड़ा खुलासा, कहा- ‘हत्या वाले दिन मैंने…’

By: SHUBHAM SHARMA

On: Saturday, November 19, 2022 2:19 AM

Delhi-Murder-Shraddha
श्रद्धा मर्डर केस: श्रद्धा वॉकर मर्डर केस में एक अलग मोड़? आफताब का बड़ा खुलासा, कहा- 'हत्या वाले दिन मैंने…'
Google News
Follow Us

दिल्ली में हुए मर्डर केस को लेकर जहां पूरा देश बौखलाया हुआ है वहीं हर दिन नए खुलासे हो रहे हैं. श्रद्धा वाकर की हत्या कर उसके शरीर के 35 टुकड़े करने वाले आफताब पूनावाला ने पुलिस के सामने खुलासा किया है कि वह गांजे का आदी है। 

इतना ही नहीं, सूत्रों ने पुलिस को बताया है कि 18 मई को जब उसने श्रद्धा की हत्या की तो वह गांजा के नशे में था. आफताब के कबूलनामे से अब जांच में नया मोड़ आने की संभावना है।

पूछताछ के दौरान आफताब ने पुलिस को बताया कि श्रद्धा गांजा पीने की आदी होने के कारण उस पर चिल्लाती थी। हत्या वाले दिन दोनों के बीच घर के खर्च को लेकर झगड़ा हुआ था कि मुंबई से दिल्ली में सामान कौन लाएगा।

इस झगडे के बाद आफताब घर से निकल गया और गांजा पीकर लौटा। उसने पुलिस के सामने दावा किया है कि उसका श्रद्धा को मारने का इरादा नहीं था, लेकिन क्योंकि उसने गांजा का सेवन किया था, इसलिए उसने इसके प्रभाव में अपराध को अंजाम दिया।

दिल्ली पुलिस सूत्रों के मुताबिक, 18 मई की रात 9 से 10 बजे के बीच श्रद्धा की गला दबाकर हत्या कर दी गई थी। इसके बाद पूरी रात आफताब शव के पास बैठा रहा। इस समय वह गांजा से भरी सिगरेट पी रहा था।

आफताब ने बाथरूम के अंदर श्रद्धा के शरीर के टुकड़े-टुकड़े कर दिए। पुलिस को दी जानकारी के अनुसार आफताब ने खून निकालने के लिए शरीर के टुकड़े-टुकड़े करते समय नल चालू रखा. पानी का बिल ज्यादा होने के कारण पुलिस को शक हुआ। अब ये बिल इस मामले में अहम सबूत बनने जा रहा है. साथ ही फोरेंसिक को किचन में खून के धब्बे मिले हैं.

हत्या के बाद आफताब ने श्रद्धा के शरीर के 35 टुकड़े कर दिए। उसने शरीर के अंगों को रखने के लिए 300 लीटर का फ्रिज खरीदा। बाद में वह रोज रात को घर से बाहर जाता था और शरीर के अंगों को अलग-अलग जगह फेंक कर ठिकाने लगा देता था।

इसके अलावा महरुली के नाले में कुछ हड्डियाँ मिली हैं और वे अनुमान लगा रहे हैं कि ये श्राद्ध की हो सकती हैं। आफताब द्वारा शव को ठिकाने लगाने की जगह का खुलासा करने के बाद हड्डियां मिलीं। अगर इन हड्डियों से श्रद्धा का डीएनए मैच होता है तो पुलिस के पास बड़ा सबूत होगा।

दिल्ली की अदालत ने आफताब को पांच दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया है। इसके अलावा पुलिस को नार्को टेस्टिंग की भी अनुमति दी गई है। सूत्रों के मुताबिक पुलिस आफताब को हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड भी ले जाएगी। पुलिस उन जगहों का मुआयना करेगी जहां आफताब और श्रद्धा घूमने गए थे। पूछताछ में आफताब ने बताया था कि उसने शरीर के कुछ टुकड़े देहरादून में भी फेंके थे।

पुलिस को अभी तक कोई सबूत नहीं मिला है। इनमें आफताब द्वारा इस्तेमाल किया गया चाकू, श्रद्धा का सिर या शरीर के अन्य अंग, उस दिन पहने हुए कपड़े और उसका मोबाइल फोन शामिल हैं। आशंका है कि आफताब ने मोबाइल दिल्ली या मुंबई में फेंका।

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment