शर्मनाक : राष्ट्रगान ही भूल गए सांसद, “जय हे, जय हे”, कह कर साधी चुप्पी… देखिए वीडियो

Ranjana Pandey
1 Min Read

मुरादाबाद : स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर जगह-जगह ध्वजारोहण कर राष्ट्र के सम्मान में राष्ट्रगान गाया गया। इस बीच उत्तरप्रदेश के मुरादाबाद से एक शर्मनाक खबर सामने आ रही है। मुरादाबाद में समाजवादी पार्टी के सांसद राष्ट्रगान तक पूरा नहीं गए पाए। और “जय हे, जय हे” कह कर चुप हो गए।

बताया जा रहा है कि, मुरादाबाद के सपा सांसद डॉ. एसटी हसन, जो 15 अगस्त को गलशहीद पार्क में राष्ट्रध्वज फहराने के बाद राष्ट्रगान की दो पक्तियां गाने के बाद आगे की लाइन भूल गए। वहीं समर्थक भी अलग-बगल झांकने लगे। सोशल मीडिया में उनका यह अधूरा गान जमकर वायरल हो रहा है।

- Join Whatsapp Group -
Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *