Shahabuddin Death News: सांसद मोहम्मद शहाबुद्दीन की कोरोना से मौत सिर्फ एक अफवाह

By SHUBHAM SHARMA

Published on:

Shahabuddin

नई दिल्ली. बिहार के चर्चित सीवान लोकसभा सीट से सांसद रह चुके मोहम्मद शहाबुद्दीन (Shahabuddin) की कोरोना वायरस संक्रमण (Corona Infection) से मौत की खबरों आज सुबह से ही आ रही थी, मोहम्मद शहाबुद्दीन की मौत की ख़बरों को अफवाह बताते हुए तिहाड़ जेल प्रशासन ने सफाई दी है

तिहाड़ जेल प्रशासन ने कहा है कि पूर्व सांसद की हालत गंभीर है, उनका दीनदयाल उपाध्याय अस्पताल (Deendayal Upadhyay Hospital) में इलाज चल रहा है. अब जेल प्रशासन ने कहा की उनका इलाज चल रहा है मतलब साफ़ था की मौत की खबरे महज अफवाह है

जानकारी के लिए आपको बता दें कि आज सुबह से ही बिहार के चर्चित बाहुबली नेता की कोरोना की वजह से मौत की खबरें मीडिया और सोशल मीडिया पर आ रही थीं, जिसके बाद ही तिहाड़ जेल प्रशासन की ओर से इन खबरों का खंडन किया गया.

हत्या के मामले में तिहाड़ जेल में आजीवन कारावास की सजा काट रहे शहाबुद्दीन

शहाबुद्दीन को पिछले महीने 21 अप्रैल को अस्पताल में भर्ती किया गया था. कोरोना संक्रमण (Corona Infection) के बाद उनकी हालत गंभीर है. आपको यह भी जान लेना चाहिए कि शहाबुद्दीन के खिलाफ तीन दर्जन (21 से अधिक) से अधिक आपराधिक मामले चल रहे हैं.

तिहाड़ जेल जाने से पहले वे बिहार (Bihar) के भागलपुर (Bhagalpur) और सीवान (Sewan) की जेल में भी लंबे समय तक सजा काट चुके हैं. 15 फरवरी 2018 को सुप्रीम कोर्ट ने पूर्व राजद सांसद को सीवान से तिहाड़ जेल लाने का आदेश दिया था.

कोरोना संक्रमण की जद में कैदी भी आ रहे हैं

राष्ट्रीय जनता दल के पूर्व सांसद और लालू प्रसाद (Lalu Prasad Yadav) के करीबी माने जाने वाले शहाबुद्दीन के कोरोना वायरस संक्रमित होने के बारे में तिहाड़ जेल प्रशासन ने बताया था कि उनकी हालत फिलहाल स्थिर है. कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजिटिव (Covid Test Report Positive) आने के बाद उन्हें दीनदयाल उपाध्याय अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां डॉक्टर लगातार उनकी सेहत की निगरानी कर रहे हैं.

SHUBHAM SHARMA

Shubham Sharma is an Indian Journalist and Media personality. He is the Director of the Khabar Arena Media & Network Private Limited , an Indian media conglomerate, and founded Khabar Satta News Website in 2017.

Leave a Comment