Home » जॉब्स » 26 सिंतबर को होगी पांच बार स्थगित हो चुकी रीट परीक्षा, एक पद के लिए 53 के बीच होगा मुकाबला

26 सिंतबर को होगी पांच बार स्थगित हो चुकी रीट परीक्षा, एक पद के लिए 53 के बीच होगा मुकाबला

By Ranjana Pandey

Published on:

Follow Us

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

डेस्क।लंबे समय से अभ्यर्थी रीट की परीक्षा का इंतजार कर रहे हैं जो कि पांच बार स्थगित होने के बाद अब 26 सिंतबर को आयोजित की जा रही हैं। रीट के लिए प्रदेशभर के 16,51,520 अभ्यर्थी पंजीकृत हुए हैं। तृतीय श्रेणी शिक्षकों के 31 हजार पदों के लिए होने वाली भर्ती में एक पद पर 53 अभ्यर्थियाें के बीच मुकाबला हाेगा। इससे पूर्व 2017 में हुए रीट एग्जाम में 10 लाख अभ्यर्थी शामिल हुए थे।

राजस्थान सरकार ने रीट की परीक्षा के लिए ईडब्लूएस अभ्यर्थियाें काे आयु सीमा में छूट देने के बाद पांच जुलाई तक 11,520 आवेदन और बढ़ गए। इस बार रीट में ईडब्लूएस वर्ग के 1,08,520 अभ्यर्थी हैं। इस बार रीट एग्जाम करवाने के लिए 22 सितंबर को प्रस्तावित कॉलेज लेक्चरर एग्जाम स्थगित कर दी गई।

प्रारंभिक व माध्यमिक शिक्षा विभाग में तृतीय श्रेणी शिक्षक एल वन के कुल 1,49,279 पद स्वीकृत हैं। इनमें से 1,24,450 पद भरे हैं, जबकि 24,829 पद खाली हैं। वहीं अध्यापक लेवल-2 में 1,02,375 पद स्वीकृत हैं। इनमें से 79,989 पद भरे हुए हैं, जबकि 22,386 पद खाली हैं। ऐसे में रीट भर्ती होने पर सरकारी स्कूलों को 31 हजार शिक्षक मिलेंगे।

Also read- https://khabarsatta.com/uttar-pradesh/it-raids-the-office-of-india-news-the-chief-editor-and-the-state-editors-house/

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment

HOME

WhatsApp

Google News

Shorts

Facebook