भोपाल। देश के 16वें राष्ट्रपति निर्वाचन के लिए आज (सोमवार को) सुबह 10 बजे से मतदान की प्रक्रिया शुरू होगी। मप्र विधानसभा भवन स्थित समिति कक्ष क्रमांक-2 में मतदान केन्द्र बनाया गया है, जहां मतदान के मद्देनजर सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद की गई है। मतदान की प्रक्रिया सायं 5:00 बजे संपन्न होगी।
मप्र विधानसभा के प्रमुख सचिव एवं राष्ट्रपति निर्वाचन के पीठासीन अधिकारी एपी सिंह ने बताया कि निर्वाचन के दिन विधायकों के मोबाइल फोन, पेन एवं अन्य उपकरण मतदान कक्ष में वर्जित किए गए हैं, जिन्हें सुरक्षित रखे जाने के लिए पृथक से काउंटर बनाया गया है।
मतदान दिवस को विधायकों के साथ आने वाले अन्य व्यक्तियों के प्रवेश को भी वर्जित किया गया है। इसके साथ ही मतदान के दिन मीडिया प्रतिनिधियों के लिए निर्वाचन कार्यालय के सीमित क्षेत्र तक सुविधा अनुसार सीमित संख्या में चित्र एवं वीडियोग्राफी हेतु प्रवेश सुरक्षा मापदंड के अनुसार होगा।
उन्होंने बताया कि यदि कोई सदस्य इस अवधि में कोविड-19 से संक्रमित होता है तो सूचना प्राप्त होने पर सदस्य को कोविड-19 के निर्देशों का पालन करते हुए मतदान की व्यवस्था की जाएगी।
इसके साथ ही कोविड-19 के संक्रमण से बचाव के पक्ष में मतदान केंद्र पर थर्मल स्क्रीनिंग जांच, रैपिड जांच, आरटीपीसीआर जांच, ऑक्सीजन स्तर की जांच, मास्क, सुसज्जित एंबुलेंस, आपातकालीन उपकरण एवं सैनिटाइजेशन की व्यवस्था भी की गई है।