
नयी दिल्ली : 2019 का चुनाव नजदीक है. इस चुनाव को टारगेट करते हुए भाजपा ने प्रचार का नया तरीका निकाला है. मोदी को दुबारा देश का प्रधानमंत्री बनाने के लिए जहां #ModiOnceMore हैशटैग चलाया जा रहा है वहीं, प्रचार के लिए ‘नमो अगेन’ लिखा हुआ जैकेट (hoodies), कैप, स्टिकर, किताब और दीवार घड़ी प्रस्तुत किया गया है.