Satta Matka In Kanpur: ऐसा कहा जाता है कि दिवाली का त्यौहार आते आते सट्टा और मटका कारोबारी काफी सक्रिय हो जाते है. उत्तरप्रदेश के कानपुर में सट्टा (Satta Matka) और मटका कारोबारियों की धरपकड़ पुलिस ने तेजी से शुरू कर दी है. कानपुर पुलिस को एक ऐसी सफलता हाथ आई है जिसमे Satta Matka से Satta King बनने का सपना देख रहे 13 लोगो को पुलिस ने गिरफ्तार किया है
भारी मात्रा में नकदी बरामद
कानपुर में पुलिस की छापेमारी में बहुत तेजी देखि जा रही है हालाँकि यह कमिश्नर के आदेश के बाद से ही है, बीते गुरुवार की देर रात को भी पुलिस को मुखबिर से प्राप्त सूचने के बाद तुरंत ही पुलिस ने एक जुए की फड़ पर छापा मारा और 13 जुआरियों को धरदबोचा.
इस हुआ फाड़ में Satta Matka से Satta King बनने का सपना देख रहे सट्टा माफिया दिन्नानाथ और उसका एक मित्र किराये का घर लेकर चला रहा, जुआरियों के पास से भारी मात्रा में नकदी बरामद हुई है. जिनकी गिरफाती के साथ जब्ती हुई
Satta Matka: 1 लाख 25 हजार हुआ बरामद
Satta Matka Mafia माफिया दीनानाथ (Deenanath) व उसका मित्र जुए की फड़ को कल्याणपुर खुर्द (Kalyanpur Khurd) में सजवा रहा था.जहाँ पुलिस की कार्यवाही हुई, पुलिसिया कार्यवाही में मौके पर मौजूद दो दर्जन से अधिक जुआरी फड़ पर मौजूद थे. हालांकि हमेशा की तरह पुलिस को देखते ही सरगना और जुआरी भाग निकले. वही पर से कुछ मौके से भागने में सफल ना हो सके जिसमे 13 जुआरियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया.
जुआरियों के पास से 1,25,500 रुपये नगद व तीन ताश की गड्डी बरामद हुई हैं. फिलहाल, पुलिस ने जुआरियों के खिलाफ धारा 3 और 5 जुआ अधिनियम के तहत कार्यवाही की है