देश में लगातार पेट्रोल डीजल की कीमत बढ़ती जा रही थी। ऐसे में अब केंद्र की मोदी सरकार ने शनिवार को आम जनता को बड़ी राहत दी है। दरअसल वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने पेट्रोल पर एक्साइज ड्यूटी 8 रुपये और डीजल पर 6 रुपये प्रति लीटर काम करने का फैसला कर लिया है।
ऐसे में अब पेट्रोल की कीमत 9 रुपये 5 पैसे प्रति लीटर और डीजल 7 रुपये प्रति लीटर के हिसाब से कम हो गई है। इसी तरह सरकार के फैसले के बाद राज्य में भी तेल पर वेट घटाया गया है।
जानिए कितना कम हुआ पेट्रोल-डीजल
दरअसल लंबे समय से महंगाई और पेट्रोल डीजल की बढ़ती कीमतों की वजह से आम जनता काफी परेशान थी। ऐसे में शनिवार को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने पेट्रोल और डीजल पर एक्साइज ड्यूटी घटा दी है।
ऐसे में पेट्रोल की कीमत अब 9 रुपये 5 पैसे प्रति लीटर के हिसाब से कम हो गई है तो वहीं डीजल 7 रुपये लीटर कम हुआ है। केंद्र सरकार के द्वारा एक्साइज ड्यूटी घटाने के बाद मध्य प्रदेश के भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बीडी शर्मा ने इसका स्वागत किया है।
वीडी शर्मा ने कहा कि यहां एक साहसिक कदम है। इस जन हितेषी निर्णय का मैं स्वागत करता हूं.. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वित्त मंत्री सीतारमण एवं केंद्र सरकार के प्रति आभार व्यक्त करता हूं।
इन राज्यों ने घटा दिए एक्साइज ड्यूटी
वहीं राजधानी दिल्ली में अब रविवार को पेट्रोल 96 रुपए 72 पैसे प्रति लीटर के हिसाब से मिलेगा। वहीं डीजल 90 रुपये 62 पैसे प्रति लीटर के हिसाब से दिया जाएगा। इसके साथ ही मध्य प्रदेश के कई शहरों में पेट्रोल डीजल की कीमत कम हो गई है।
ऐसे में मध्यप्रदेश में पेट्रोल की कीमत करीब 109 रुपये प्रति लीटर हो गई है। वहीं डीजल भी कम हो गया है। इसी तरह कई राज्यों में भी पेट्रोल डीजल की कीमतों में कमी आई है।
राजस्थान और केरल में पेट्रोल डीजल पर वैट घटा दिया गया है। केरल सरकार ने पेट्रोल पर 2 रुपये 41 पैसे प्रति लीटर वेट कटौती की है तो वहीं डीजल पर एक रुपए 36 पैसे प्रति लीटर का वेट कम किया है।