ऑथर्स ट्री पब्लिशिंग के फाउंडर और सीईओ मिथलेश कौशिक (मिथ) ने कोरोना काल में दिया लेखकों को सुनहरा अवसर

By SHUBHAM SHARMA

Updated on:

Mithlesh-Kaushik-mith

नई दिल्ली : देश में कोरोना वायरस की दूसरी लहर ने कहर बरपाया है, इस वैश्विक आपदा में भी कई लोग ऐसे भी है जो आपदा को अवसर में बदलने में समय नहीं लगाते, ऐसे ही एक शख्स Mithlesh Kaushik Mith के बारे आज हम आपको बताने वाले है Mithlesh Kaushik Mith ऑथर्स ट्री पब्लिशिंग के फाउंडर और सीईओ है.

आज जहाँ इस कोरोना के समय पूरी दुनिया घर में बंद है वही कुछ अच्छे लोग हर क्षेत्र में लोगों के लिए कुछ अच्छा काम कर रहे है उनमे से एक है “मिथलेश कौशिक (मिथ)” (Mithlesh Kaushik Mith) ये पेशे से एक बुक पब्लिशर और राइटर है और इनकी पब्लिशिंग हाउस का नाम “ऑथर्स ट्री पब्लिशिंग” है |

हर व्यक्ति अभी वित्तीय कठनाई से गुजर रहा है, ऐसे दौर में नए लेखकों के लिए उन्होंने बुक पब्लिश कराने का सुनहरा अवसर दिया और भारत के उभरते लेखकों को साहित्य के प्रति प्रोत्साहित किया |

इस अवसर में “ऑथर्स ट्री पब्लिशिंग” के साथ बहुत सारे नए लेखक जुड़े और उन्हें बुक लेखन तथा पब्लिकेशन के बारे में नया अनुभव प्राप्त हुआ

Mithlesh Kaushik Mith ऑथर्स ट्री पब्लिशिंग के फाउंडर और सीईओ है

ऑथर्स ट्री पब्लिशिंग (Authors Tree Publishing) के फाउंडर और सीईओ मिथलेश कौशिक (Mithlesh Kaushik) ने बताया की भारत में बहुत सारे नवोदित राइटर है जो भारत के साहित्य के लिए कुछ अच्छा कर सकते है लेकिन उन्हें कोई अच्छा प्लेटफॉर्म नहीं मिलता है की जिसके जरिये वो अपने आपको इस साहित्य की दुनिया ला सके

उन्होंने कहा -“ये तो सिर्फ एक छोटी सी पहल या कहे शुरुआत है, भविष्य में “ऑथर्स ट्री पब्लिशिंग” (Authors Tree Publishing) उभरते लेखकों और ऑथर्स के लिए हमेशा कुछ ना कुछ नया और उनके हित में कार्य करते रहेगा |

मिथलेश कौशिक (Mith) जी ने लोगो को अपने एक कथन के माध्यम से मैसेज भी दिया – ” सब मानते है ‘जो जीता वही सिकंदर’ पर अभी फ़िलहाल घर में रह कर सिकंदर बनिए क्यूँकि ‘जो जीता (जीने वाला जीता या कहे ‘जिंदगी’) वो सिकंदर’ ,सही मायने में उनकी ये बात बिलकुल सही है जो अभी जी गया वही सिकंदर है|

उन्होंने कहा – “हर किसी व्यक्ति की कुछ न कुछ चीजों के प्रति रूचि होती है जैसे पेंटिंग, लेखन, गायन इत्यादि, घर में रहकर इनमे अपना फोकस करिये इससे आपका किसी भी तरह का मानसिक तनाव दूर होगा और आपको ख़ुशी मिलेगी जो आपके इम्यून सिस्टम के लिए काफी लाभदायक होगा”

मिथलेश कौशिक (Mith Kaushik) की रूचि गायन में है वे एक गायक के रूप में आपको गूगल में मिल जायेंगे उनके गाने Apple Music, Spotify, Wynk Music, JioSaavan, Hungama चैनल्स में आप सुन सकते है |

SHUBHAM SHARMA

Shubham Sharma is an Indian Journalist and Media personality. He is the Director of the Khabar Arena Media & Network Private Limited , an Indian media conglomerate, and founded Khabar Satta News Website in 2017.

Leave a Comment