कंगना रनौत सुरक्षा मामला : देवेंद्र फडणवीस बोले- केंद्र ने जो किया वो सही है

SHUBHAM SHARMA
2 Min Read

मुंबई: अभिनेत्री कंगना रनौत को वाई प्लस की सुरक्षा दिए जाने के फैसले को बीजेपी के सीनयिर नेता और महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने सही बताया है. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार की जिम्मेदारी लोगों के जान की सुरक्षा करना है. अगर ऐसा नहीं हुआ तो हम ‘बनाना रिपब्लिक’ बन जाएंगे.

📢 हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

देवेंद्र फडणवीस ने कहा, “अगर कोई गलत कहता है, अगर उनकी सोच गलत है, तो हम आपत्ति कर सकते हैं. लेकिन यह राज्य सरकार और संवैधानिक पदों पर बैठ लोगों की जिम्मेदारी है कि उनके जान की हिफाजत करें. अगर ऐसा नहीं होता है, तो हम बनाना रिपब्लिक बन जाएंगे.”

इसके साथ ही उन्होंने कहा, “कानून का राज नहीं होगा. अगर आप किसी की राय को पसंद नहीं करते हैं तो उसके खिलाफ लीगल एक्शन लें लेकिन जिन्होंने संविधान की शपथ ली है उनकी ये जिम्मेदारी है कि सुरक्षा करें. मुझे लगता है कि केंद्र ने जो किया वह सही है.”

वहीं राज्य के सीएम उद्धव ठाकरे ने बिना नाम लिए अभिनेत्री कंगना रनौत पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि लोग मुंबई आते हैं और नाम कमाते हैं. वो लोग मुंबई का कर्ज तक नहीं चुकाते.

उधर महाराष्ट्र के गृहमंत्री अनिल देशमुख ने कहा कि जो लोग महाराष्ट्र और मुंबई का अपमान करते हैं उन्हें केंद्र की तरफ से वाई लेवल की सिक्योरिटी दी जा रही है, ये हैरान करने वाला और दुखद है. उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र कांग्रेस, एनसीपी, बीजेपी और यहां के लोगों का है.

केंद्र की तरफ से सुरक्षा मिलने के बाद कंगना रनौत ने केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह का आभार व्यक्त किया. उन्होंने कहा, “ये प्रमाण है की अब किसी देशभक्त आवाज़ को कोई फ़ासीवादी नहीं कुचल सकेगा,मैं अमित शाह जी की आभारी हूँ वो चाहते तो हालातों के चलते मुझे कुछ दिन बाद मुंबई जाने की सलाह देते मगर उन्होंने भारत की एक बेटी के वचनों का मान रखा, हमारे स्वाभिमान और आत्मसम्मान की लाज रखी, जय हिंद.”

Share This Article
Follow:
Shubham Sharma – Indian Journalist & Media Personality | Shubham Sharma is a renowned Indian journalist and media personality. He is the Director of Khabar Arena Media & Network Pvt. Ltd. and the Founder of Khabar Satta, a leading news website established in 2017. With extensive experience in digital journalism, he has made a significant impact in the Indian media industry.