जम्मू-कश्मीर में ठथरी-डोडा रोड पर सुई गोवारी के पास एक मिनी बस के खाई में गिरने से आठ यात्रियों की मौत हो गई और लगभग एक दर्जन अन्य घायल हो गए।
हादसे के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है।
बस ठठरी से डोडा जा रही थी। स्थानीय लोग तुरंत हरकत में आए और पीड़ितों को उस वाहन से बाहर निकाला जो चिनाब नदी के किनारे खेतों में पलट गया था।
पीड़ितों को पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
Web Title: J-K: Jammu and Kashmir – Bus falls into a gorge in Doda, 8 killed in accident, many feared injured