IRCTC: Garib Rath और Taj Express सहित 32 ट्रेनें फिर से दौड़ेंगी पटरी पर

By SHUBHAM SHARMA

Published on:

IRCTC Railway News

IRCTC News नई दिल्ली:  रेलवे (Indian Railways) कोरोना वायरस महामारी (Corona Virus Pendmic) की वजह से बंद हुईं ट्रेनों को धीरे-धीरे पटरी पर लाने की कोशिश में लगातार ही जुटा है.

बीते हफ्तों से रेलवे लगातार ही ट्रेनों की बहाली करता जा रहा है. इसी बीच 32 जोड़ी ट्रेनों को फिर से शुरू करने की घोषणा की है.

Tweet कर दी जानकारी

रेल मंत्रालय ने Tweet करते हुए जानकारी दी कि, ‘भारतीय रेल यात्रियों के सुगम परिवहन हेतु ट्रेन सेवाओं में वृद्धि करते हुए गरीब रथ (Garib Rath), ताज एक्सप्रेस (Taj Express), शान-ए-पंजाब (Shaan e punjab), व मुंबई सेंट्रल-हजरत निजामुद्दीन (Mumbai Central NZM Exp) अगस्त क्रांति राजधानी एक्सप्रेस (Rajdhani Express) जैसी 32 रेल सेवाएं शुरू की जा रही हैं.’ इस सप्ताह से कई यात्री ट्रेनें फिर से शुरू हो जाएंगी.

यहां देखें पूरी लिस्ट…

>>04080 हज़रत निजामुद्दीन-रायगढ़ स्पेशल ट्रेन शुरू होगी.
>>04079 रायगढ़-हजरत निजामुद्दीन स्पेशल ट्रेन चालू की जाएगी.

>>04066 आनंद विहार-हल्दिया स्पेशल शुरू होगी.
>>04065 हल्दिया-आनंद विहार स्पेशल चालू होगी.

>>04067 नई दिल्ली-अमृतसर शेन पंजाब स्पेशल ट्रेन शुरू होगी.
>>04068 अमृतसर-नई दिल्ली शेन पंजाब स्पेशल चालू होगी.

>>04060 आनंद विहार (टर्मिनल)- मुजफ्फरपुर गरीब रथ एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन फिर शुरू होगी.
>>04059 मुजफ्फरपुर- आनंद विहार (T) गरीब रथ एक्सप्रेस स्पेशल चालू होगी.

>>04062 नई दिल्ली-झांसी ताज सुपरफास्ट एक्सप्रेस स्पेशल चालू होगी.
>>04061 झांसी-नई दिल्ली ताज सुपरफास्ट एक्सप्रेस स्पेशल शुरू होगी.

>>04064 हजरत निजामुद्दीन-भुसावल जं सुपरफास्ट स्पेशल एक्सप्रेस चालू होगी.
>>04063 भुसावल-निजामुद्दीन सुपरफास्ट स्पेशल एक्सप्रेस बहाल हो जाएगी.

>>04070 आनंद विहार-जोगबनी स्पेशल शुरू होगी.
>>04069 जोगबनी-आनंद विहार स्पेशल चालू होगी.

>>04033 दिल्ली-कटरा जम्मू मेल एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन बहाल होगी.
>>04034 कटरा-दिल्ली जम्मू मेल एक्सप्रेस स्पेशल शुरू होगी.

>>04072 नई दिल्ली-पांडिचेरी सुपरफास्ट एक्सप्रेस चालू होगी.
>>04071 पांडिचेरी-नई दिल्ली सुपरफास्ट एक्सप्रेस शुरू होगी.

>>04692 अमृतसर-हजूर साहिब नांदेड़ सुपरफास्ट एक्सप्रेस स्पेशल फिर पटरी पर दौड़ेगी.
>>04691 हजूर साहिब नांदेड़-अमृतसर सुपरफास्ट एक्सप्रेस स्पेशल शुरू होगी.

>>04694 जम्मू तवी-कानपुर सेंट्रल सुपरफास्ट एक्सप्रेस स्पेशल चालू होगी.
>>04693 कानपुर सेंट्रल-जम्मू तवी सुपरफास्ट एक्सप्रेस स्पेशल शुरू होगी.

>>04696 अमृतसर-कोचुवेली सुपरफास्ट एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन.
>>04695 कोचुवेली-अमृतसर स्पेशल ट्रेन एक बार फिर बहाल होगी.

>>04698 जम्मू तवी-बरौनी मोरधज सुपरफास्ट एक्सप्रेस स्पेशल शुरू हो जाएगी.
>>04697 बरौनी-जम्मू मोरधज सुपरफास्ट एक्सप्रेस स्पेशल चालू होगी.

>>04656 श्री माता वैष्णो देवी कटरा-गाजीपुर सिटी एक्सप्रेस स्पेशल शुरू होगी.
>>04655 गाजीपुर सिटी-श्री माता वैष्णो देवी कटरा एक्सप्रेस स्पेशल चालू होगी.

>>04074 आनंद विहार-गया गरीब रथ एक्सप्रेस स्पेशल चालू होगी.
>>04073 गया-आनंद विहार गरीब रथ एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन चालू होगी.

>>04077 दिल्ली-पठानकोट सुपरफास्ट एक्सप्रेस बहाल होगी.
>>04078 पठानकोट-दिल्ली सुपरफास्ट एक्सप्रेस ट्रेन चालू होगी.

>>04688 अमृतसर-सहरसा गरीब रथ एक्सप्रेस स्पेशल एक बार फिर पटरी पर दौड़ेगी.
>>04687 सहरसा-अमृतसर गरीब रथ स्पेशल बहाल होगी.

>>04690 जम्मू तवी-काठगोदाम गरीब रथ एक्सप्रेस शुरू होगी.
>>04689 काठगोदाम-जम्मू गरीब रथ एक्सप्रेस स्पेशल शुरू होगी.

>>04684 अमृतसर-लाल कुआं स्पेशल एक्सप्रेस.
>>04683 लाल कुआं-अमृतसर स्पेशल एक्सप्रेस.

>>04624 फिरोजपुर कैंट जं-छिंदवाड़ा जं पातालकोट एक्सप्रेस स्पेशल.
>>04623 छिंदवाड़ा जं – फिरोजपुर कैंट जं पातालकोट एक्सप्रेस स्पेशल.

>>04663 देहरादून-अमृतसर एक्सप्रेस स्पेशल.
>>04664 अमृतसर-देहरादून एक्सप्रेस स्पेशल.

>>04681 नई दिल्ली-जालंधर सिटी इंटरसिटी एक्सप्रेस स्पेशल.
>>04682 जालंधर सिटी-नई दिल्ली इंटरसिटी एक्सप्रेस स्पेशल.

>>04666 अमृतसर-नई दिल्ली इंटरसिटी एक्सप्रेस स्पेशल.
>>04665 नई दिल्ली-अमृतसर इंटरसिटी एक्सप्रेस स्पेशल.

>>04270 लखनऊ-वाराणसी इंटरसिटी एक्सप्रेस स्पेशल.
>>04269 वाराणसी-लखनऊ इंटरसिटी एक्सप्रेस स्पेशल.

>>04564 चंडीगढ़-मडगांव संपर्क क्रांति सुपरफास्ट एक्सप्रेस स्पेशल.
>>04563 मडगांव-चंडीगढ़ संपर्क क्रांति सुपरफास्ट एक्सप्रेस स्पेशल.

>>04535 कालका-श्री माता वैष्णो देवी कटरा एक्सप्रेस स्पेशल.
>>04536 श्री माता वैष्णो देवी कटरा-कालका एक्सप्रेस स्पेशल.

>>04534 अम्बाला कैंट जं-बरौनी जं हरिहर एक्सप्रेस स्पेशल.
>>04533 बरौनी जंक्शन – अम्बाला कैंट जं हरिहर एक्सप्रेस स्पेशल.

>>04566 कालका-सैनगर शिर्डी सुपरफास्ट एक्सप्रेस.
>>04565 साईनगर शिर्डी-कालका सुपरफास्ट एक्सप्रेस ट्रेन एक बार फिर बहाल होगी.

>>04249 वाराणसी जं – आनंद विहार (ट.) गरीब रथ एक्सप्रेस स्पेशल.

>>04314 बरेली-लोकमान्य तिलक टर्मिनस (मुंबई) एक्सप्रेस स्पेशल.
>>04313 लोकमान्य तिलक टर्मिनस (मुंबई) – बरेली एक्सप्रेस स्पेशल.

>>04560 चंडीगढ़-कोचुवेली केरल संपर्क क्रांति सुपरफास्ट एक्सप्रेस स्पेशल.
>>04559 कोचुवेली-चंडीगढ़ केरल संपर्क क्रांति सुपरफास्ट विशेष एक्सप्रेस.

>>04561 चंडीगढ़-अमृतसर इंटरसिटी सुपरफास्ट एक्सप्रेस स्पेशल.
>>04562 अमृतसर-चंडीगढ़ इंटरसिटी सुपरफास्ट एक्सप्रेस स्पेशल.

SHUBHAM SHARMA

Shubham Sharma is an Indian Journalist and Media personality. He is the Director of the Khabar Arena Media & Network Private Limited , an Indian media conglomerate, and founded Khabar Satta News Website in 2017.

Leave a Comment