IPL 2020: दो छक्के लगाते ही इस खास मुकाम पर पहुंच जाएंगे संजू सैमसन

By SHUBHAM SHARMA

Updated on:

sanju samson ipl 2020

शारजहा: राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) के विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन (Sanju Samson) मौजूदा समय में बेहतरीन फॉर्म में हैं. आईपीएल 13 (IPL 13) में राजस्थान रॉयल्स और किंग्स इलेवन पंजाब के बीच मुकाबला रविवार को खेला जाना है.

इस मैच में दाएं हाथ के खब्बू बल्लेबाज संजू सैमसन की नजर आईपीएल में 100 सिक्स का आंकड़ा करने पर रहेंगी. आईपीएल इतिहास में संजू सैमसन का नाम भारत के सबसे खतरनाक युवाओं खिलाड़ियों में शामिल है. 

आईपीएल में 100 सिक्स से दो कदम पीछे सैमसन

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के हर सीजन में अपने ताबड़तोड़ खेल से सबका दिल जीतने वाले संजू सैमसन इस आईपीएल में भी रंग में नजर आ रहे हैं. वहीं गौर किया आईपीएल में संजू सैमसन के छक्कों के रिकॉर्ड के बारे में तो सैमसन ने अपने आईपीएल करियर के 94 मैचों में 98 बार गेंद को 6 रनों के लिए मैदान के बाहर मारा है.

ऐसे में अब संजू सैमसन को 2 सिक्स और चाहिए आईपीएल में 100 छक्के के खास मुकाम को हासिल करने के लिए. अगर संजू सैमसन किंग्स इलेवन पंजाब (KXIP) के खिलाफ 2 छक्के मारने में कामयाब हो पाते हैं तो वह वह आईपीएल इतिहास के 19वें ऐसे खिलाड़ी बनेंगे जिनके नाम इस लीग में 100 छ्क्कें होंगे.

जबकि एक भारतीय खिलाड़ी के नाते वह यह कारनामा करने वाले 11वें प्लेयर बनेंगे. मालूम हो कि बतौर भारतीय सबसे अधिक 212 आईपीएल सिक्स सीएसके के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) ने लगाए हैं. वहीं आईपीएल में सर्वाधिक 326 छक्के क्रिस गेल (Chris Gayle) ने जड़े हैं. 

पिछले मैच में संजू सैमसन ने लगाई छक्कों की जड़ी

संजू सैमसन ने आईपीएल 2020 (IPL 2020) के दौरान चेन्नई सुपरकिंग्स के खिलाफ पहले मैच में छक्कों की जड़ी लगा दी थी. सैमसन ने सीएसके के गेंदबाजों को रिमांड पर लेते हुए शारजहा के मैदान में 9 गगनचुंबी छक्के मारे थे.

इस मैच में संजू सैमसन ने 19 बॉल में तेजतर्रार फिफ्टी पूरी करते हुए कुल 32 गेंदों में 74 रनों की तूफानी पारी खेली थी. ऐसे में किंग्स इलेवन पंजाब के विरुद्ध भी सैमसन अपना पुराना प्रदर्शन दोहराने की पूरी कोशिश करेंगे. 

SHUBHAM SHARMA

Shubham Sharma is an Indian Journalist and Media personality. He is the Director of the Khabar Arena Media & Network Private Limited , an Indian media conglomerate, and founded Khabar Satta News Website in 2017.