बॉलीवुड दर्शकों को जैसे ईद के मौके पर सलमान खान की फिल्म, क्रिसमस पर आमिर खान की फिल्म का इंतजार रहता है। उसी तरह 15 अगस्त यानि की स्वतंत्रता दिवस की वीकेंड को अक्षय कुमार ने लॉक कर रखा है। पिछले 5 सालों तक अक्षय कुमार लगातार इस मौके पर अपनी फिल्म रिलीज करते आए हैं और उन्हें बॉक्स ऑफिस पर सफलता भी हासिल हुई है।
अक्षय कुमार कॉमेडी और एक्शन फिल्मों के अलावा.. लगातार देशभक्ति या सामाजिक संदेश वाली फिल्मों से जुड़े रहे हैं, जो स्वतंत्रता दिवस या गणतंत्र दिवस के मौके पर ही रिलीज की जाती है। और फैंस ने उनकी फिल्मों को पसंद भी किया है।
गौरतलब है कि, स्वतंत्रता दिवस बॉलीवुड फिल्मों और बॉक्स ऑफिस के लिए काफी मायने रखता है। इस दिन देश भर में छुट्टी होती है, जिसका फायदा फिल्म को मिल जाता है। लिहाजा, ज्यादा से ज्यादा निर्माता- निर्देशक- एक्टर इस दिन अपनी फिल्म रिलीज करने की प्लानिंग करते हैं।
15 अगस्त के मौके पर रिलीज अक्षय कुमार की सफल फिल्में-
मिशन मंगल रिलीज- साल 2019
कमाई- 202 करोड़ (अक्षय कुमार की पहली 200 करोड़ी फिल्म)
स्टारकास्ट- अक्षय कुमार, विद्या बालन, तापसी पन्नू , कृति कुल्हारी, सोनाक्षी सिन्हा, निथ्या मेनन
गोल्ड रिलीज- साल 2018
कमाई- 110 करोड़
स्टारकास्ट- अक्षय कुमार, मॉनी राय, कुणाल कपूर, अमित साध, विनीत कुमार, सनी कौशल
टॉयलेट एक प्रेम कथा
रिलीज- साल 2017 कमाई- 134 करोड़
स्टारकास्ट- अक्षय कुमार, भूमि पेडनेकर
रुस्तम रिलीज- साल 2016
कमाई- 127 करोड़
स्टारकास्ट- अक्षय कुमार, इलियाना डिक्रूज, ईशा गुप्ता (इस फिल्म के लिए अक्षय कुमार को राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित किया गया था..)
ब्रदर्स रिलीज- साल 2015
कमाई- 83 करोड़
स्टारकास्ट- अक्षय कुमार, सिद्धार्थ मल्होत्रा, जैकलीन फर्नाडींज
लक्ष्मी बम 2020 में रिलीज होने वाली अक्षय कुमार की इस फिल्म की रिलीज डेट का फिलहाल एलान नहीं किया गया है। लेकिन अफवाहों में है कि फिल्म स्वतंत्रता दिवस के मौके पर रिलीज हो सकती है। फिल्म में अक्षय कुमार के साथ कियारा आडवाणी हैं।