नई दिल्ली : देश के 14 अन्य शहरों से एसी स्पेशल पैसेंजर ट्रेनों के जरिए दिल्ली पहुंचने वाले कई रेल यात्रियों को बुधवार को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। ये लोग जब अजमेरी गेट की तरफ से स्टेशन से बाहर निकले, तो ऑटो-टैक्सी नहीं मिल रहे थे। ऐसे में लोग कड़ी धूप में घंटों तक स्टेशन के बाहर बैठकर घर जाने के लिए कोई साधन तलाशते नजर आए।
दिल्ली पुलिस की रेलवे यूनिट के अधिकारियों ने इस बारे में दिल्ली सरकार और जिला प्रशासन को सूचित किया, जिसके बाद ऐसे यात्रियों के लिए डीटीसी की स्पेशल बसों का इंतजाम किया जा रहा है, जो स्टेशन पर उतरने के बाद घर तक जाने के लिए पब्लिक ट्रांसपोर्ट पर निर्भर होंगे।
डीसीपी (रेलवे) हरेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि ट्रेनों के आगमन की टाइमिंग को ध्यान में रखते हुए दिल्ली के सभी 11 जिला मुख्यालयों से डीटीसी की स्पेशल बसें चलेंगी, जो नई दिल्ली रेलवे स्टेशन से यात्रियों को लेकर जिला मुख्यालय पर ही जाएंगी, जो इन बसों का टर्मिनल पॉइंट होगा। बसों में कोरोना से जुड़ी सभी गाइडलाइंस का सख्ती से पालन किया जाएगा।
रेलवे ने तय किया है कि एसी स्पेशल ट्रेनों से जितने भी यात्री दिल्ली पहुंचेंगे, वे सभी अजेमरी गेट साइड से एग्जिट करेंगे, क्योंकि पहाड़गंज की तरफ से यात्रियों को केवल एंट्री दी जा रही है।
जब ट्रेन प्लैटफॉर्म पर पहुंचेगी, तो वहां और फुट ओवरब्रिज पर रेलवे का स्टाफ और अन्य वॉलंटियर्स तैनात रहेंगे, जो यात्रियों को गाइड करेंगे। जिन्हें प्राइवेट कारों से जाना है, वे लोग भूवभूति मार्ग या मिंटो रोड की तरफ से जा सकेंगे, जबकि डीटीसी बसों से जाने वाले यात्रियों को स्टेशन बिल्डिंग के बाहर पार्किंग एरिया में ये बसें खड़ी मिलेंगी।
हालांकि इस दौरान यात्रियों को बसों के लिए थोड़ा इंतजार करना पड़ सकता है, लेकिन कोशिश की जा रही है कि पर्याप्त संख्या में बसें उपलब्ध रहें। सूत्रों के मुताबिक, सभी जिलों के डीएम बसों के रूट तय कर रहे हैं। बसें उसी रूट से होकर जाएंगी, मगर रास्ते में कोई भी अन्य बाहरी व्यक्ति इन बसों में नहीं बैठ सकेगा और न किसी यात्री के कहने पर बस का रूट चेंज किया जाएगा।
हालांकि जिन लोगों के घर रास्ते में आने वाली किसी जगह या एरिया के आस-पास होंगे, वे वहीं पर बस से उतर सकेंगे और उन्हें डीएम ऑफिस तक जाकर वापस नहीं आना पड़ेगा।