देश में कोरोना ने तोड़े सारे रिकॉर्ड, पहली बार एक दिन में एक लाख से ज्यादा नए मामले

By Khabar Satta

Updated on:

Follow Us

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

नई दिल्ली। भारत में कोरोना महामारी की रफ्तार घातक होती जा रही है। देशभर में कोरोना वायरस के एक लाख से अधिक नए मामले सामने आए, जो अबतक देश में आए एक दिन के सर्वाधिक मामले हैं। इससे पहले पिछले साल 17 सितंबर को देश में कोरोना के एक दिन में सबसे अधिक 97,894 मामले मिले थे। नई उछाल के साथ ही देश में संक्रमण के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 1.25 करोड़ को पार कर दई है।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के सुबह आठ बजे तक जारी आंकड़ों के अनुसार, भारत में पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के 1,03,558 नए मामले मिले हैं। देश में कुल संक्रमित मामलों की संख्या 1,25,89,067 हो गई है। आंकड़ों के मुताबिक, सोमवार को महामारी से 478 और लोगों की जान गई है, जिससे मृतकों की संख्या बढ़कर 1,65,101 हो गई है। देश में सक्रिय मामलों की कुल संख्या 7,41,830 है और डिस्चार्ज हुए मामलों की कुल संख्या 1,16,82,136 है।

रविवार को पीएम मोदी ने देश भर में कोरोना महामारी के बढ़ते मामलों के मद्देनजर उच्चस्तरीय समीक्षा बैठक की और संकमण को फैलने से रोकने के लिए उन्होंने टेस्टिंग, ट्रेसिंग, ट्रीटमेंट और टीकाकरण को बेहद गंभीरता के साथ अपनाने पर जोर दिया। बैठक में महाराष्ट्र, पंजाब और छत्तीसगढ़ के हालात पर चिंता जताई गई और इसके मद्देनजर प्रधानमंत्री ने इन राज्यों में जन स्वास्थ्य विशेषज्ञों तथा चिकित्सकों की केन्द्रीय टीम भेजने का निर्देश दिया।

Khabar Satta

खबर सत्ता डेस्क, कार्यालय संवाददाता

Leave a Comment