Chinese Apps Ban: एक बार फिर भारत ने चीन को दिया तगड़ा झटका! गड़बड़ी करने वाले 232 चीनी ऐप बैन

By SHUBHAM SHARMA

Published on:

Chiness-App-Ban

232 Chiness App Ban Along With 94 Loan Apps Ban: चीनी एप्प (Chiness App) के खिलाफ भारत सरकार ने एक बार फिर बड़ी कार्रवाई की है. भारत सरकार ने चीन के 232 ऐप भारत में बैन कर दिए गए हैं. भारत में जो चीनी एप्प बेन किये गए है उनमे 138 सट्टा (138 Satta APP) लगाने वाले ऐप बैन हो गए हैं.

इनके अलवा चीन के 94 ऐसे एप्प को भी बेन किया गया है जो एप्प के मध्यमान से लोन प्रदान करते थे. भारत सरकार ने सभी गड़बड़ी करने वाले एप्प को बेन करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है.

जानकारी के लिए आपको बता दें कि गृह मंत्रालय के सुझाव पर इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय ने तत्काल सुझाव पर एक्शन लेते हुए आपातकालीन आधार पर 138 सट्टेबाजी वाले चीनी एप्स और 94 लोन देने वाले चीनी एप्स को बैन और ब्लॉक करना शुरू कर दिया है.

चीनी ऐप भारत में कर रहे थे ये गड़बड़ी

मंत्रालय ने यह कदम पुष्टि करने के बाद ही उठाया है. बेन किये जा रहे सभी चीनी ऐप आईटी एक्ट की धारा 69 का लगातार उल्लंघन कर रहे थे. इन एप्प में ऐसी सामग्री प्राप्त हुई थी जो भारत की संप्रभुता और अखंडता के लिए खतरा है.

कई लोगों ने शिकायत की थी कि उनका उत्पीड़न किया जा रहा है. आम लोगों ने जबरन वसूली की बात कही थी. इन चीनी ऐप्स के खिलाफ कार्रवाई का ये भी एक कारण है.

3000 फीसदी तक वसूला जा रहा था ब्याज

बैन की गईं इन एप्स के पीछे चीन का तगड़ा दिमाग था. इन एप्प का डायरेक्टर चीन ने भारतीय लोगों को बनाया था. आर्थिक रूप से तंग लोगों को ये ऐप कर्ज के जाल में फंसाते थे और फिर कर्ज के ब्याज को 3,000 फीसदी तक बढ़ा दिया जाता था.

चीनी ऐप ऐसे कर रहे थे काम

गौरतलब है कि इनपुट के आधार पर गृह मंत्रालय ने करीब 6 महीने पहले लोन देने वाली 28 चीनी ऐप का विश्लेषण करना शुरू किया था. फिर सामने आया कि 94 ऐसे ऐप हैं जो लोन देते हैं. इनमें से कुछ ऐप ई-स्टोर्स पर उपलब्ध थे और कुछ थर्ड पार्टी लिंक के जरिए काम करते थे.

SHUBHAM SHARMA

Shubham Sharma is an Indian Journalist and Media personality. He is the Director of the Khabar Arena Media & Network Private Limited , an Indian media conglomerate, and founded Khabar Satta News Website in 2017.

Leave a Comment