सिवनी: सीएम राइज स्कूल केवलारी की छात्रा कुमारी मुनमुन राय पिता श्री ओमप्रकाश राय ने 12वी गाणित विज्ञान में 500 में से 482 अंक प्राप्त कर मध्यप्रदेश स्तर की प्रवीण सूची दसवां एवं सिवनी जिले में प्रथम स्थान प्राप्त किया.
आज शाम को 10वी और 12वी बोर्ड का परीक्षा परिणाम माध्यमिक शिक्षा मंडल ने घोषित कर दिया। जिसमें हाईस्कूल और हायर सेकेंडरी परीक्षा में जिले की 4 बेटियों ने बाजी मारकर प्रदेश की प्रवीण सूची में जगह बनाई है। हाईस्कूल परीक्षा में संस्कार वेली पब्लिक स्कूल चन्दनवाड़ा खुर्द की कु.प्रतिष्ठा राय पिता नीलमणि राय ने 488 अंक लेकर सातवां स्थान प्राप्त किया है।
शासकीय कन्या हाई स्कूल उगली की छात्रा दीक्षा बिसेन ने 487 अंक प्राप्त कर आठवां स्थान प्राप्त किया है। हायर सेकंडरी परीक्षा परिणाम में शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय छपारा की जीव विज्ञान संकाय की छात्रा अंजुम खान पिता मोहम्मद याकूब खान ने 487 अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान प्राप्त किया है। तथा शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय केवलारी की छात्रा मुनमुन राय पिता ओमप्रकाश राय ने विज्ञान-गणित संकाय में 482 अंक लेकर दसवां स्थान प्राप्त किया है। उनकी इस उपलब्धि ने जिले का नाम गौरान्वित किया है।
सरस्वती शिशु उच्चतर माध्यमिक विद्यालय भैरोगंज
12वीं जीव विज्ञान में सिवनी की सना अंजुम ने किया टॉप, जिले के 4 छात्रों ने मेरिट लिस्ट में बनाई जगह दसवीं और बारहवीं कक्षा में सिवनी जिले के चार विद्यार्थियाें ने बेहतर प्रदर्शन करते हुए प्रदेश स्तरीय प्रावीण्य सूची में जगह बनाई है। जीव विज्ञान समूह में सिवनी की सना अंजुम खान ने 487 अंक पाकर पहला स्थान पाया।
सिवनी। माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा आयोजित हायर स्कूल एवं हायर सेकंडरी बोर्ड परीक्षा के परिणाम बुधवार को घोषित किए गए है। दसवीं और बारहवीं कक्षा में सिवनी जिले के चार विद्यार्थियाें ने बेहतर प्रदर्शन करते हुए प्रदेश स्तरीय प्रावीण्य सूची में जगह बनाई है। प्रदेश स्तरीय सूची में सिवनी के छपारा में संचालित मिशन हायर सेकंडरी स्कूल में कक्षा 12वीं की छात्रा सना अंजुम पुत्री मोहम्मद याकूब खान ने जीव विज्ञान संकाय में 500 में से 487 अंक लेकर प्रथम स्थान हासिल किया है।