CGBSE : CG बोर्ड 10वीं – 12वीं की परीक्षा नहीं होगी

By SHUBHAM SHARMA

Published on:

CGBSE 10th & 12th Exam Cancelled

CGBSE : CG बोर्ड 10वीं – 12वीं की परीक्षा नहीं होगी (CG Board 10th-12th exam cancelled CGBSE) : भारत में 31 मई 2020 तक लॉकडाउन बढ़ा दिया गया है इसी के चलते CGBoard 10th & 12th Exam 2020 को कैंसिल कर दिए गए है.लॉकडाउन के तीसरे चरण खत्म होने के बाद सरकार चौथा चरण शुरू करने जा रही है इसके लिए नए नियम के साथ कुछ जगह छूट दी जाएगी. छत्तीसगढ़ में CG Board छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल ने 10th & 12th Exam को बीच में ही रोक दी है. जिसके कुछ पेपर अभी बाकि है. विद्यार्थी असमंज में है की परीक्षा की तैयारी करें या न करें. ऐसे में सरकार ने कहा कि प्रदेश में CG बोर्ड 10 वीं-12 वीं की परीक्षा नहीं होगी.

CGBSE 10th & 12th Exam Cancelled

CGBSE 10th 12th Exam 2020: छत्तीसगढ़ बोर्ड 10वीं 12वीं की शेष परीक्षाएं अब नहीं होंगी। छत्तीसगढ़ बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (सीजीबीएसई) ने बुधवार को कहा कि कक्षा 10वीं और 12वीं के शेष पेपर अब आयोजित नहीं होंगे। सीजीबीएसई के सचिव प्रोफेसर वीके गोयल ने कहा कि इन पेपरों के मार्क्स स्टूडेंट्स को इंटर्नल असेसमेंट के आधार पर दिए जाएंगे। इंटर्नल असेसमेंट में जिसका जैसा प्रदर्शन होगा, उसे वैसे मार्क्स दिए जाएंगे। 

इससे पहले छत्तीसगढ़ बोर्ड ने स्थगित कीं गई परीक्षाओं को कराने की कोशिश की थी। लेकिन कोरोना वायरस महामारी के प्रकोप और लॉकडाउन के बढ़ते रहने के चलते वो नहीं हो पाईं। बोर्ड ने एग्जाम टालने के बाद नया शेड्यूल जारी किया था। बोर्ड की 21 मार्च से 31 मार्च तक होने वाली सभी परीक्षाएं स्थगित कर दीं गई थीं। फिर नए शेड्यूल में 10वीं की परीक्षा 4 और 5 मई को और 12वीं की परीक्षा 4, 5, 6 और 8 मई को एवं 12वीं वोकेशनल कोर्स की परीक्षा 5 और 8 मई को आयोजित करने को कहा गया था। लेकिन लॉकडाउन बढ़ने के चलते बोर्ड ने सभी परीक्षाओं को टाल दिया।

परीक्षाएं स्थगित होने से पहले 10वीं के प्रमुख विषयों की परीक्षा हो गई थी। पिछले वर्ष छत्तीसगढ़ बोर्ड 10वीं में 68.2 प्रतिशत और 12वीं में 78.43 स्टूडेंट्स पास हुए थे।

अनुपस्थित छात्र भी होंगे पास

जो छात्र किसी कारणवंश परीक्षा नहीं दे पाए हो उन्हें भी न्यूनतम अंक देकर पास कर दिया जायेगा | सरकार ने यह कदम इसलिए उठाया क्योकि कोई भी छात्र कोई भी छात्र मानसिक रूप से बीमार नहीं हो | सभी छात्रों के भविष्य को देखते हुए सरकार CG Board Result 2020 जल्द जारी करने जा रही है 

Web Title: CGBSE 10th 12th Exam 2020: Chhattisgarh Board will not conduct class 10 and class 12 exam of the remaining papers

SHUBHAM SHARMA

Shubham Sharma is an Indian Journalist and Media personality. He is the Director of the Khabar Arena Media & Network Private Limited , an Indian media conglomerate, and founded Khabar Satta News Website in 2017.

Leave a Comment