CBSE ने 10वीं और 12वीं की परीक्षा को लेकर जारी की नई गाइडलाइन्स

माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने 2021-22 की बोर्ड परीक्षाओं के विषयवार डेटशीट जारी कर दी है।

Ranjana Pandey
2 Min Read

नई दिल्ली। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने 2021-22 की बोर्ड परीक्षाओं के विषयवार डेटशीट जारी कर दी है। इसके लिए आधिकारिक नोटिफिकेशन भी जारी किया गया है। जिसमें बताया कि 12वीं के लिए 114 विषय और 10वीं कक्षा के लिए 75 विषय रखे गए हैं। सभी परीक्षाओं का आयोजन एक साथ करवाने में करीब 45 से 50 दिनों का समय लगेगा।

📢 हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें


इसलिए सभी स्‍कूलों में परीक्षाएं डेटशीट के अनुसार होंगी। इससे पहले बोर्ड ने परीक्षा की तारीखों की घोषणाा की थी। जिसके मुताबिक दसवीं बोर्ड की परीक्षाएं 30 नवंबर से और बारहवीं की बोर्ड परीक्षाएं दिसंबर से शुरू होंगी।

छोटे विषयों के लिए अलग से जारी होगी डेटशीट सीबीएसई बोर्ड की ओर से इस बार 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षाओं का आयोजन दो टर्म में किया जाएगा। कोरोना महामारी के दौरान सुरक्षा को ध्‍यान में रखते हुए ये फैसला लिया गया है।


कितने विषयों की होगी परीक्षा

सीबीएसई क्लास 10 में कुल 75 विषय और क्लास 12 में 114 विषय ऑफर करता है। यानी बोर्ड को कुल 189 विषयों के लिए परीक्षा आयोजित करनी होगी। बोर्ड का कहना है कि इसके लिए 45 से 50 दिन का समय लग जाएगा। इसलिए स्टूडेंट्स की पढ़ाई के समय का नुकसान रोकने के लिए बोर्ड कई विषयों की परीक्षा ग्रुप वाइज लेगा। सिर्फ प्रमुख विषयों की परीक्षा नियमित रूप से ली जाएगी।
यह हैं प्रमुख विषय

क्लास 10 के मुख्य विषय

हिन्दी कोर्स ए, मैथ्स स्टैंडर्ड, होम साइंस, हिन्दी कोर्स बी, साइंस, सोशल साइंस, कंप्यूटर एप्लीकेशन्स, इंग्लिश लैंग्वेज एंड लिटरेचर, मैथ्स बेसिक।

क्लास 12 के मुख्य विषय

हिन्दी इलेक्टिव, हिस्ट्री, पॉलिटिकल साइंस, ज्योग्रफी, इकोनॉमिक्स, साइकोलॉजी, सोशियोलॉजी, मैथ्स, फीजिक्स, केमिस्ट्री, बायोलॉजी, फिजिकल एजुकेशन, बिजनेस स्टडीज, अकाउंटेंसी, होम साइंस, इनफॉर्मेटिक्स प्रैक्टिस (न्यू), कंप्यूटर साइंस (न्यू), इंग्लिश कोर, हिन्दी कोर।

Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *