Home » टेक्नोलॉजी » Blogging Kya hai?: ब्लॉगिंग क्या है ? – Blogging से पैसे कैसे कमाते है सीखें

Blogging Kya hai?: ब्लॉगिंग क्या है ? – Blogging से पैसे कैसे कमाते है सीखें

By SHUBHAM SHARMA

Updated on:

Follow Us
blogger kya hai , blog kya hai , blog se paise kaise kamaye
Blogging Kya hai ?: What is blogging? - Learn how to earn money from blogging

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

ब्लॉगिंग क्या है ? (Blogging Kya hai) – Blogging से पैसे कैसे कमाते है सीखें; Blogging Full Details In Hindi लाखों लोगो के मन में यह आता है “Blogging Kya Hai” Blog Kya hota hai और ब्लॉगिंग से पैसे कैसे कमाया जाता है या ब्लॉगिंग से पैसे कैसे कमाते है blogging business kya hai. आज हम आपको पूरी डिटेल में बताएँगे ब्लॉगिंग क्या है (Blogging Kya hai) और ब्लॉगिंग से पैसा कैसे कमाया जाता है? सबसे जरूरी बात जाने की यदि ब्लॉगिंग को सही तरीके से किया जा रहा हो तो आप ब्लॉगिंग से अच्छा ख़ासा नाम और पैसे दोनों चीज अच्छी मात्रा में कम सकते है, तो फिर चलिए शुरू करते है “ब्लॉगिंग क्या है?, ब्लॉगिंग करने का सही तरीका क्या है? और ब्लॉगिंग से पैसे कैसे कमाए? blog ka matlab kya hai?, blogging business kya hai ?,blogging kya hai in hindi?,blog kya hota hai?,Blog Kya Hai,

ब्लॉग क्या होता है ? Blog kya hota hai ; What Is Blog

आसान भाषा में ब्लॉग को समझने के लिए आप यह जान लीजिये की ब्लॉग एक ऐसे जगह है जहाँ पर लोग (Blogger’s) अपने विचार लोगो के सामने रखते है जिसका बहुत ही आसान सा उदाहरण आप किसी भी चीज के बारे में जानने के लिए google पर सर्च करते हैं और आपको आपके सर्च के अनुसार website या सर्च रिजल्ट्स दिखाई देते है उन्हें ही ब्लॉग कहते हैं | अब यह भिओ जान लीजिये की ब्लॉग मतलब की एक वेबसाइट , जैसे माँ लीजिये आप अभी जिस वेबसाइट में यह आर्टिकल पढ़ रहे है यह भी ब्लॉग ही है इसके साथ साथ इस पोस्ट आर्टिकल में आप यह भी जानेंगे की ब्लॉगिंग से पैसे कैसे कमाया जाता है . अब बात करते है ब्लॉगर कौन होता है और ब्लॉगिंग क्या होती है?

ब्लॉगर कौन होता है ? Blogger kaun hota hai

blogger kya hai , blog kya hai , blog se paise kaise kamaye
Blogging Kya hai ?: What is blogging? – Learn how to earn money from blogging

अब यह भी जान लीजिये की ब्लॉगर कौन होता है जिसका सीधा सा उदाहरण यह है की ब्लॉगर वह व्यक्ति होता है जो ब्लॉग (आर्टिकल/पोस्ट) लिखता है अपनी वेबसाइट या ब्लॉग पर पब्लिश करता है, इसका भी सीधा सा उदाहरण आप मुझे देखिये मैं यहाँ रोजाना अपने पोस्ट आर्टिकल न्यूज़ लिखता हूँ लोगो तक पहुचाता हूँ आप मुझे एक ब्लॉगर भी कह सकते है. एक ब्लॉगर होने के लिए आपको कोडिंग का ज्ञान होना आवश्यक नहीं होता है बस आप किस टॉपिक पर ब्लॉगिंग करना चाहते है वो मायने रखता है. आपके मन में यदि कुछ सवाल होतो आप मुझसे मेरे instagram पेज पर मेसेज कर या इस पोस्ट में कमेन्ट करके भी पूछ सकते है, मेरे instagram और फेसबुक की लिंक आपको इस पोस्ट में आखरी में मिल जाएगी. तो चलिए अब बात करते है ब्लॉगिंग क्या है (What is Blogging In Hindi) 

Adsense Approve क्यों नहीं होता और इसे Blog के लिये Approve कैसे करवाये –(Opens in a new browser tab)

ब्लॉगिंग क्या है ? Blogging kya hai

मुझे लगता है आपने जो अब तक उपर पढ़ा है उससे आप यह तो जान गए होंगे की ब्लॉग क्या होता है (What is Blog) और रही बात ब्लॉगिंग की तो आसान भाषा में ब्लॉगिंग का अर्थ एक ऐसा काम (पोस्ट, आर्टिकल, ब्लॉग लिखना) जो आप अपने अपने ब्लॉग पर लगातार पब्लिश करते है ब्लॉगिंग कहलाता है, जैसे की , जिस वेबसाइट पर आप अभी इस आर्टिकल को पढ़ रहे है वह ब्लॉग और मैं लगातार इस ब्लॉग पर पोस्ट आर्टिकल्स डालता हूँ मतलब मैं ब्लॉगिंग कर रहा हूँ.

Youtube से पैसे कैसे कमाये 05 बेस्ट तरीके(Opens in a new browser tab)

ब्लॉगिंग कितने प्रकार की होती है ? Types of blogging in hindi

तो आपको अब यह भी जान लेना चाहिए की ब्लॉगिंग कितने प्रकार की होती है तो इसका आंसर है की ब्लॉगिंग दो प्रकार की होती है |

1. Event blogging

  • इस प्रकार की ब्लॉगिंग शैली कुछ दिन के लिए करी जाती है
  • सामग्री और लेख कम डालना पड़ता है और लोगों तक फैलाने का काम ज्यादा करना होता है
  • इसमें आमतौर पर पैसे खूब कमाए जाते हैं कम समय में
  • अगर नहीं चला तो लगा हुआ पैसा डूब जाता है
  • इसे बनाने के लिए तजुर्बे की आवश्यकता बहुत होती है
  • आपके पास पहले से ही आप को फॉलो करने वाला लोगों का समुदाय होना चाहिए
  • ताकि जैसे ही आप उनके साथ कुछ शेयर करें तो वह रातों रात वायरल हो जाए

2. Permanent blogging

  • इसमें मेहनत बहुत लगती है। सामग्री तथा लेख बहुत डालने होते हैं।
  • इसमें इंतजार बहुत करना होता है।
  • परंतु एक बार ऐसा ब्लॉक बन जाने के बाद किसी प्रकार की समस्या नहीं रह जाती।
  • इस प्रकार की वेबसाइट जिंदगी भर कमाई करके देती है।
  • आमतौर पर लोग इस ब्लॉगिंग शैली का ज्यादा इस्तेमाल करते हैं पैसा कमाने के लिए।

PUBG Mobile : बेटे ने उड़ा दी पिता के जीवनभर की कमाई, बैंक से 16 लाख रुपये निकाले(Opens in a new browser tab)

Event blogging क्या है

दिवाली के लिए बनाई गई wishing website जिसे खोलने पर लोगों को दिवाली की बधाई मिलेगी और साथ ही साथ विज्ञापन भी दिखेगा। इसी विज्ञापन से ब्लॉग बनाने वाले व्यक्ति की कमाई होती है।

Permanent blogging क्या है

हमारा ब्लॉग देख लीजिये जहां आप यह लेख पढ़ रहे हैं

ब्लॉगिंग शुरू कैसे करें ? Blogging kaise kare ?

ब्लॉगिंग शुरू कैसे करें ? Blogging kaise kare ? तो अब हम आपको इस बारे में भी जानकारी दे देते है तो इसमें घबराने की आवश्यकता नहीं है क्योकि ब्लॉगिंग शुरू करने के लिए ज्यादा कुछ करने की बिलकुल जरूरत नहीं होती है ब्लॉगिंग के लिए आपको बस थोडा सा ज्ञान होना चाहिए जिससे की आप अपने ब्लॉग को , लोगों के सामने बहुत ही शानदार तरीके से प्रदर्शित कर सकें और इसके लिए आपको अच्छा तरीका और जरूरी ज्ञान भी हम देंगे जिससे की आप अपने ब्लॉग को Google पर सबसे उपर रैंक कर पाएंगे जिससे आपकी पोस्ट आर्टिकल कंटेंट लोगों तक आसानी से पंहुचा सकें

ब्लॉग शुरू करने के लिए आवश्यकता चीजें?

ब्लॉग शुरू करने के लिए आपको दो चीज़ों की आवश्यकता होती है पहला डोमेन और दूसरा होस्टिंग. अब हम बात करते है डोमेन और होस्टिंग दोनों चीजो के बारे मैं

डोमेन क्या है ? Domain kya hota hai.

  • आसान भाषा में डोमेन मतलब आपके ब्लॉग का नाम, सीधा सा उदाहरण हमारी वेबसाइट है khabarsatta.com तो इसमें जो Khabar Satta है वह ही डोमेन/डोमेन नाम होता है. अब आपको यह भी बता देते है की डोमेन फ्री में भी मिलता है और पैड (पैसे) से भी , यह आप पर निर्भर करता है की आप कैसा डोमेन लेना चाहते है  

ोस्टिंग क्या है ? Hosting kya hoti hai.

तो अब यहाँ हम बात करेंगे होस्टिंग के बारे में होस्टिंग वह जगह होती है जहाँ आप अपनी वेबसाइट/ ब्लॉग का डाटा स्टोर करते है, सीधा सा उदाहरण जब आप कोई भी काम ब्लॉग पर अपने करते हैं जैसे ब्लॉग लिखना वेबसाइट की डिजाईन ब्लॉग पर अपलोड इमेजेस यह सब होस्टिंग में स्टोर होता है. आपको यह भी जान लेना चाहिए की  होस्टिंग भी मुफ्त में मिलती है और पैसे में भी फ्री वाली होस्टिंग में आप बहुत सी चीजों में बंधे होते हैं आपको होस्टिंग प्रोवाइडर के हिसाब से चलना होता है और पैसे वाले होस्टिंग में आप जो चाहे वो कर सकते हैं मतलब की आप अपनी मर्जी के मालिक हो जाते है. और हाँ यहाँ आपको यह भी जान लेना चाहिए की ब्लॉगिंग आप फ्री में भी शुरू कर सकते है डोमेन और होस्टिंग दोनों चीजे फ्री में लेकर सीखने के उद्देश्य्य से और फिर जब आप सीख लें तो पैसे देकर एक डोमेन और होस्टिंग ले सकते हैं 

Free में ब्लॉगिंग कैसे शुरू करें ? Free me blogging kaise kare ?

तो चलिए अब आपको यह भी बता देते है की फ्री में ब्लॉग शुरू कैसे कर सकते है  तरीके तो बहुत है जिसमे से आपको कुछ अच्छे और बेहतरीन तरीके बताता हूँ

1. Blogger.com  ब्लॉगरडॉटकॉम यह ऐसा प्लेटफार्म है जो दुनिया भर में सबसे ज्यादा शुमार है ब्लॉगरडॉटकॉम पर बहुत आसानी से ब्लॉग बनाया जाता है और कुछ मिनट में ही आप ब्लॉगिंग स्टार्ट कर सकते है और रही बात पैसे कमाने की तो यहाँ से भी आप पैसे कमा सकते है, जब आपका ब्लॉग पर लोग आपकी वेबसाइट पर ब्लॉग/पोस्ट/आर्टिकल पढने आने लगे तब आप पैसे कमाने के लिए google adsense के साथ मिलकर पैसे कम सकते है.

2. WordPress.com वर्डप्रेस बहुत जाना माना ब्लॉगिंग प्लेटफार्म है जो की सारी दुनिया में प्रचलित है वर्डप्रेस में बाकी  सभी चीजे ब्लॉगर की तरह है यहाँ पर भी आप ब्लॉगर डॉट कॉम की तरह आसानी से ब्लॉग बना सकते हैं पैसे कम सकते है मशहूर हो सकते है साथ ही वर्डप्रेस में खासियत भी बहुत है वर्डप्रेस में आपको बहुत अच्छे अच्छे themes मिलते है जो और जगह नहीं मिल पाते है

ब्लॉगिंग से पैसा कैसे कमाते हैं ? Blogging se paise kaise kamaye ?

ब्लॉगिंग करके पैसा कमाने के अनेको तरीके हैं जिनके बारें में आपको आगे इस आर्टिकल में बताते है जिससे ब्लॉगिंग में इस्तेमाल करके काफी अच्छी रकम हर महीने कमाई जाती है जिसमे पहले नंबर पर है Google Adsense यदि आप ब्लॉगिंग शुरू कर देते है तो फिर आप Google Adsense के साथ मिलकर अच्छी कमाई कर सकते है Google Adsense एक ad network है इसकी ad हमें अपनी वेबसाइट पर लगनी होती है जिसके बाद जितने ज्यादा लोग हमारी वेबसाइट या ब्लूग पर आकर पोस्ट पड़ेंगे google adsense की एड्स देखंगे उतनी ज्यादा हमारी कमाई भी होते रहेगी

अब बात करते है दूसरे आप्शन यानी एफिलिएट मार्केटिंग के बारे में Affiliate marketing के द्वारा पैसा कमाएं एफिलिएट मार्केटिंग का इस्तेमाल करके ब्लॉगर लाखों रूपए कमा रहे हैं एफिलिएट मार्केटिंग से पैसे कमाने के लिए आपको अपने ब्लॉग पर किसी product का review देते हैं और व्यक्ति आपकी वेबसाइट में दी एफिलिएट लिंक से जाकर प्रोडक्ट खरीदता है तो उससे आपकी भी कमाई होगी जिसके लिए आपको इतना करना होता है की amazon snapdeal ऐसी वेबसाइट के एफिलिएट प्रोग्राम में अपना अकाउंट बनाकर उनकी लिंकउठा के अपने ब्लॉग पर लगानी होती है. जिससे आपके लिंक के द्वारा product खरीदेंगे तो आपकोcommission मिलेगा | तो अब तीसरा आप्शन है  अपना खुद का डिजिटल प्रोडक्ट बेचना जी हाँ आप अपना खुद का डिजिटल प्रोडक्ट अपने ब्लॉग या वेबसाइट के जरिए  बेच सकते है जैसे की E-books बनाकर बेचना जो की बहुत ही  आसान और अच्छा तरीका है

 ब्लॉगिंग से कितना पैसा कमा सकते हैं ? 

यह सवाल काफी लोगों के मन में होता है की ब्लॉगिंग से कितना पैसे कमाया जा सकता है तो इसका सीधा और सरल जवाब “यह आपके ब्लॉग या वेबसाइट पर आने वाले ट्रैफिक (कितने लोग आपके ब्लॉग या वेबसाइट पर आकर आपके आर्टिकल और पोस्ट पढ़ते है) इसपर निर्भर करता है  फिर भी आपको एक छोटा सा आंकड़ा बताता हूँ यदि आपके 1000 visitor भी हर रोज आपके ब्लॉग पर आने लगे तो आप आराम महीने में 1 लाख से ऊपर कमा सकते हैं

अगर आपके मन में किसी भी प्रकार का कोई सवाल हो तो आप नीचे दिए instagram पेज पर मेसेज कर या फिर आप नीचे कमेंट करके भी हमसे पूछ सकते है. आपकी हर समस्या या सवाल का समाधान हमारे द्वारा जरूर दिया जाएगा

Instagram के लिए यहाँ क्लिक करें

What is blogging? (Blogging Kya hai) blog kya hota hai – Learn how to earn money from Blogging; Blogging Full Details In Hindi It comes in the mind of millions of people, “Blogging Kya Hai” blog kya hota hai Blog Kya hai and how to earn money from blogging or how to earn money from blogging. Today we will tell you in full detail what is blogging (Blogging Kya hai) and how to earn money from blogging? The most important thing to know is that if blogging is done in the right way, then you can reduce both good name and money in a good amount by blogging, then let’s start “What is blogging ?,blog kya hota hai the right way to do blogging What is it? And how to make money from blogging? Blog क्या है और Blogging कैसे करते है सीखें Blog kya hota hai- ब्लॉग क्या होता है , blog kya hota hai

blogging kya hai in hindi ,blog ka matlab kya hai,blogging business kya hai,blog ka matlab kya hai,blogging kya hai in hindi,blogging business kya hai,blog ka matlab kya hai,blogging kya hai in hindi,blogging business kya hai,blogging kya hai in hindi,blogging business kya hai,blog ka matlab kya hai,blogging kya hai in hindi,blogging business kya hai,blogging kya hai in hindi,blogging business kya hai,blog ka matlab kya hai

Blogging kya hai-ब्लॉगिंग क्या है

Blog बनाकर उस पर हर रोज पोस्ट डालना,पब्लिश करना औऱ उसे अच्छे से डिज़ाइन करना Blogging कहलाता है 

Blogger kya hai-ब्लॉगर क्या है

जो व्यक्ति Blog बनाकर उस पर blogging करता है हर रोज कोई न कोई पोस्ट शेयर करता है और लोगो से जुड़ने के लिए उनसे बाते करता है वो blogger होता है

क्या ब्लॉग से पैसे कमाए जा सकते है

हाँ बिल्कुल एक Blog बनाकर उसे पैसे कमाए जा सकते है

ब्लॉग दिखने मैं कैसे होते है

जब आप अपना Blog बना लेते है तो उसका इंटरफ़ेस कुछ इस तरह का दिखाई देता है जिसमे कोई तरह की कैटेगरी होती है जिनकी मदत से ब्लॉग पर काम किया जाता है और जो बिल्कुल दिखने में वेबसाइट की तरह दिखता है

ब्लॉगिंग किस Subject (विषय) पर करें

Ans- आप blogging किसी भी विषय पर कर सकते है जैसे खेल, स्पोर्ट्स, इंटेरेंमेन्ट, हेल्थ,टेक्नोलॉजी जिस भी विषय में आपकी रुचि हो आप उसी तरह का अपना Blog और वेबसाइट बना सकते है

वेबसाइट और ब्लॉग में क्या diffrence है

Ans-वेबसाइट बनाने के लिए आपको कई तरह की web designing की जानकारी की जरूरत होती है और इसे बनाने में पैसे लगते है जबकि blog एक फ्री सर्विस है जो वेबसाइट का ही काम करती है

ब्लॉग कैसे बनाये

Ans-Blog बनाने के लिए आपको Blogger.com पर जाकर अपना एकाउंट बना पड़ता है और फिर वहाँ से अपने ब्लॉग या वेबसाइट का नाम लेना पड़ता है

क्या ब्लॉग बनाने के लिए पैसे लगते है

Ans-नहीं, यह बिल्कुल फ्री है इसमें कोई पैसा नही लगता है

SHUBHAM SHARMA

Khabar Satta:- Shubham Sharma is an Indian Journalist and Media personality. He is the Director of the Khabar Arena Media & Network Private Limited , an Indian media conglomerate, and founded Khabar Satta News Website in 2017.

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment

HOME

WhatsApp

Google News

Shorts

Facebook